अग्रवाल वैश्य समाज की बैठक में विवाहों पर रखे गए प्रस्ताव पर की गई विस्तृत चर्चा
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । विवाह शादियों में दिखावे एवं शानो शौकत के लिए बढ़ते अनाप शनाप खर्चों को रोकने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद कुरुक्षेत्र में अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि बैठक में वैश्य समाज के लोगों ने फैसला किया है कि वह भविष्य में शादियों में निमंत्रण पत्र नहीं छपवाएंगे। केवल डिजिटल निमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे। या फिर फोन पर मेहमानों को निमंत्रण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में विवाहों को लेकर रखे गए प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा करने के फैसला हुआ कि विवाह शादियों में खाने के मेन्यू को छोटे से छोटा रखा जाएगा। भविष्य में जो भी शादी होगी, उसमें निकाले गए मुहूर्त पर विवाह की रस्म पूरी की जाएगी। उसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं की जाएगी। सिंगला ने बताया कि बैठक में प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनावों को लेकर फैसला किया गया कि जहां पर वैश्य समाज का उम्मीदवार मैदान में है पूरा समाज एकजुट होकर उस की मदद करेगा और जहां पर समाज का उम्मीदवार नहीं है वहां पर समाज एकजुट होकर अपने वोट की ताकत दिखाएगा। प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने कहा कि हम सब को निकाय चुनावों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए और शादी में मिलनी के समय महाराजा अग्रसेन जी के नाम की भी एक मिलनी करनी चाहिए। बैठक में प्रदीप अग्रवाल यमुनानगर, पवन अग्रवाल अम्बाला, सुभाष तायल रोहतक, श्री निवास गुप्ता बहादुरगढ़, बलराम गुप्ता चरखी दादरी, प्रमोद मित्तल झज्जर, कमल मित्तल जींद, सुशीला सर्राफ फतेहाबाद, जिलाध्यक्ष अशोक गर्ग कुरुक्षेत्र, प्रदेश संगठन सचिव मुनीश मित्तल, प्रदेश सचिव रमेश गर्ग, संजीव गर्ग, लोकसभा महासचिव अजय गुप्ता, थानेसर विधानसभा अध्यक्ष सचिन सिंगला, सुमित गर्ग, मैसी कोषाध्यक्ष प्रमोद बंसल, श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल, विपिन गर्ग कुरुक्षेत्र, प्रो. विपिन गुप्ता भिवानी, प्रो. अजय गर्ग पानीपत, प्रमोद गर्ग साहा, विकास गर्ग पेहवा, वीरेंद्र गुप्ता नूंह, सत्य प्रकाश गर्ग समालखा अमरनाथ गुप्ता, जीन्द जिलाध्यक्ष तीर्थ राज गर्ग, एमपी जैन सफीदों, देवेंद्र गुप्ता करनाल, संदीप नूनीवाला नारनौल, मुकेश बंसल भिवानी ने भाग लिया। सिंगला ने बताया कि बैठक में अग्रवाल वैश्य समाज के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि किसी समय में हरियाणा में 18 विधायक समाज के होते थे और आज उनकी संख्या तीन पर आकर अटक गई है। उन्होंने साफ कहा कि आज के इस दौर में बिना राजनीति में भागीदारी के कोई काम नहीं हो सकता। स्थिति यह है कि व्यापार हो या नौकरी हर जगह राजनीतिक हस्तक्षेप जरूरी हो गया है। समाज के लोगों को सक्रिय राजनीति में अपनी भागीदारी को बढ़ाने के लिए काम करना होगा।