एनडी हिन्दुस्तान
यमुनानगर । जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने कहा कि नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी और नगर पालिका रादौर में नगर निकाय क्षेत्र, जहां-जहां चुनाव होने हैं, ऐसे क्षेत्रों से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित सभी शराब की दुकानें, बार, पब आदि मतदान से एक दिन पहले, मतदान के दिन व मतगणना के दिन बंद रहेंगी।
जिलाधीश ने कहा कि नगर निकायों के आम चुनाव दौरान शराब की बिक्री पर प्रतिबन्ध रहेगा। इस संबंध में सभी शराब लाइसेंसधारियों को सूचित कर दिया गया है। ऐसे में नगर निकाय के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित शराब की दुकानें, होटल, रेस्तरां, क्लब और शराब बेचने/परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को मतदान के दिन और मतगणना के दिन किसी को भी शराब बेचने/परोसने की अनुमति नहीं होगी, 1 मार्च, 2 मार्च और 12 मार्च 2025 को शराब बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।