मुख्यमंत्री ने जुलाना नगर पालिका भाजपा से चेयरमैन पद के प्रत्याशी डॉ. संजय जांगड़ा के समर्थन में जनसभा की
मुख्यमंत्री बोले, जनता कमल खिलाए, जुलाना में मैं कोई नहीं रहने दूंगा
विधानसभा चुनाव के बाद होश में नहीं आई कांग्रेस : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
कांग्रेस युवाओं की नौकरी बेचना चाहती थी, जनता ने सत्ता से बाहर किया : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
एनडी हिन्दुस्तान
चंडीगढ़/जुलाना (जींद) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को जुलाना नगर पालिका भाजपा से चेयरमैन पद के प्रत्याशी डॉ. संजय जांगड़ा के समर्थन में जनसभा की। इसमें नायब सिंह सैनी ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में जनसभाएं चल रही हैं। हर जगह भाजपा के पक्ष में अवाज है। जनता ने मूड बना है लिया है कि 2 मार्च को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई जाएगी। जुलाना में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर तीन गुना तेज गति से विकास कार्य करवाए जाएंगे। पेयजल, बिजली, सफाई और अन्य किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहने दी जाएगी। पूरा विश्वास है कि जुलाना की जनता भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय जांगड़ा को रिकार्ड मतों से विजई बनाएगी और बाकी आगे का काम मैं करूंगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर भी जमकर वार किया। सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेता युवाओं को रोजगार की बकालत करते थे, जब हम रोजगार देने लगे तो कांग्रेसी कोर्ट और चुनाव आयोग में चले गए। इसका परिणाम यह हुआ कि युवाओं की सरकारी नौकरी का रिजल्ट रुक गया। लेकिन प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के युवाओं की नौकरी बेचने के सपने को पूरा नहीं होने दिया। भाजपा की सरकार बनी और मैंने वादे के अनुसार मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में ली पहले युवाओं को नौकरी दी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस मूर्छित हो गई है, कांग्रेसी नेता अभी तक होश में नहीं आए। निकाय चुनाव में भी जनता कांग्रेस को जीरो पर आउट करेगी।
100 दिन में 18 संकल्प पूरे किए, 10 के लिए मंजूरी आने वाली
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि भाजपा ने अपने वादे पूरे नहीं किए। दरअसल कांग्रेस के नेता एसी कमरों में बैठकर ट्वीट करते हैं, उन्हें धरातल की कोई जानकारी नहीं। भाजपा संकल्प पत्र के वादे पूरे कर रही है। 100 दिनों के अंदर भाजपा 18 वादे पूरे कर चुकी है। 10 पर काम शुरू है और उनके लिए आर्थिक अनुमति जरूरी है, जो मंजूर होकर आने वाली है। ऐसे करके 28 वादे भाजपा ने पूरे कर दिए हैं।
गुंडागर्दी की तो सूपड़ा साफ कर देंगे
जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि हमने पुलिस को खुली छूट दे रखी है। अपराध को कंट्रोल करने में कोताही नहीं बरती जा रही। पुलिस भी कार्रवाई करने में कोई देर नहीं करती। ये गरीबों की सरकार है और किसी भी बदमाश ने गरीबों को सताया तो उसका सूपड़ा साफ कर देंगे।
केजरीवाल की पोल खुली, निकाय चुनाव में जीरो पर आउट होगी कांग्रेस
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल को जनता ने सत्ता से बाहर कर दिया है। केजरीवाल की कथित ईमानदारी की परतें अब खुल रही है। वहां की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट के अनुसार केजरीवाल सरकार का भारी भ्रष्टाचार सामने आया है। दिल्ली में खोखली सरकार थी और केजरीवाल दिल्ली को घुन की तरह खा रहे थे। मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ट्वीट मास्टरों की पार्टी है। कांग्रेस पार्टी जिस तरह से दिल्ली में तीसरी बार जीरो पर आउट हुई है, वही हाल कांग्रेस पार्टी का हरियाणा के निकाय चुनाव में भी होने वाला है। जनता अब उनकी असलियत जान चुकी है तो जहां भी चुनाव हो रहे हैं, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को ठिकाने लगा रही है और भाजपा को अपना रही है।
500 रुपये में सिलेंडर दे रहे,डायलिसिस की सुविधा दी
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि संकल्प पत्र के अनुरूप प्रदेश में किडनी पेशेंट को दिए जाने वाले डायलिसिस को पीजीआई और सरकारी अस्पताल में फ्री किया गया है और उसका सारा खर्च प्रदेश सरकार वहन कर रही है। इसी प्रकार से हर घर हर गृहणी योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले घरों में महिलाओं को 500 में गैस सिलेंडर मुहैया करवाया जा रहा है, जिसके तहत करीब 15 लाख परिवार जुड़ चुके हैं और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पात्र परिवारों को इस योजना का हर हाल में लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर 70 साल से अधिक के बुजुर्ग व्यक्तियों को 5 लाख रुपए तक का इलाज करवा रही है।
30-30 गज के प्लॉट लोगों को दिए, पट्टेदारों को जमीन का मालिक बनाया
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी गरीब व्यक्ति बिना घर के ना हो, हर व्यक्ति के सिर पर छत हो, इसी के तहत सरकार ने निर्णय लिया है कि नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम के तहत क्षेत्र में जिन लोगों के पास अपना मकान नहीं है, उनको मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 30 वर्ग गज के प्लाट दिए जाएं और उनको यह बताते हुए बड़ी खुशी महसूस हो रही है कि इस योजना के तहत प्रदेश में 15 हजार से अधिक लोगों को प्लाट दिए जा चुके हैं। सरकार ने लंबे समय से जमीन पर कास्त करने वाले मालिकाना हक से वंचित किसानों को 2004 के कलेक्टर रेट के आधार पर जमीन देने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार पंचायती भूमि पर जिन लोगों ने मकान बनाए हैं, उनको राहत देते हुए प्रदेश सरकार ने 2004 के कलेक्टर रेट पर उनके नाम करने का निर्णय लिया है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।