निगम की टीम ने डोर टू डोर दुकानदारों को सिटीजन फीडबैक फार्म भरने की दी जानकारी
एनडी हिन्दुस्तान
यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलवाने के लिए निगम द्वारा डोर डोर जाकर लोगों को जागरूक किया। निगम की टीम ने इस दौरान लोगों को स्वच्छ भारत मिशन शहरी पोर्टल पर सिटीजन फीडबैक फॉर्म भरने की जानकारी दी। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर हुए इस कार्यक्रम में पहले सीएसआई सुनील दत्त व ब्रांड एंबेसडर शशी गुप्ता ने महिलाओं को पोर्टल पर सिटीजन फीडबैक की जानकारी दी। इसके बाद निगम की टीम ने रेलवे रोड स्थित दुकानदारों को डोर टू डोर जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सिटीजन फीडबैक देने के प्रति जागरूक किया।
सीएसआई सुनील दत्त ने बताया कि उनकी टीम ने रेलवे रोड पर शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन चौक तक दुकानों में जाकर दुकानदारों को फीडबैक देने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के सभी निवासी स्वच्छ भारत मिशन अर्बन की साइट पर जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अपनी सकारात्मक फीडबैक दें। उन्होंने बताया कि फीडबैक देने के लिए सबसे पहले गूगल में https://sbmurban.org/feedback लिंक को ओपन करें। गेट स्टार्ट का बटन दबाएं। अपना मोबाइल नंबर डाले। इसके पश्चात भाषा का चुनाव करके पूछे गए 10 प्रश्नों का सही जवाब दें। अंत में ओटीपी भरकर सिटीजन फीडबैक फॉर्म की प्रक्रिया को पूरा करे। शशी गुप्ता ने बताया जितने ज्यादा नगर निगम क्षेत्र के निवासी इसमें फीडबैक देंगे उससे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम को अच्छी रैंकिंग मिलेगी। जितना अच्छा रैंक नगर निगम को मिलेगा, उतनी अधिक विकास कार्यो को भी प्रगति मिलेगी। शशी गुप्ता ने सिटीजन फीडबैक देने वाले दुकानदारों का धन्यवाद किया। मौके पर कविता, बबिता, बबली, स्नेहा, मीना आदि उपस्थित थे।