एनडी हिन्दुस्तान
व्यासपुर/यमुनानगर । उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल द्वारा वीरवार को मुगलवाली और खानुवाला में लगे नाकों का निरीक्षण किया गया। नाकों पर सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात पाए गए। एसडीएम ने नाकों के रिकॉर्ड का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश दिए कि नाके से निकलने वाले ट्रकों की ज्यादा से ज्यादा चैकिंग की जाए। ट्रकों के कागजात चेक किए जाए। कागजात पूरे न होने पर ट्रकों का चालान कर उन्हें सीज किया जाए। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग द्वारा ट्रकों को चेक करने की लगातार कार्यवाही की जा रही है।