एनडी हिन्दुस्तान
व्यासपुर। राजस्व विभाग के प्रवाचक पद से रामपाल 26 साल की सरकारी सेवा पूरी कर सेवानिवृत हुये। सेवानिवृत्त कार्यक्रम एसडीएम कार्यालय व्यासपुर में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि रामपाल 1 फरवरी 1996 को राजस्व विभाग कार्यालय उपायुक्त यमुनानगर में बतौर लिपिक के पद पर सरकारी सेवा में आये थे। बतौर लिपिक के पद पर रहते हुए रामपाल ने कार्यालय उपायुक्त यमुनानगर के अधीनस्थ में अलग-2 शाखाओं/कार्यालयों तथा न्यायालयों में अपनी सरकारी सेवाएं दी। रामपाल ने तहसील सढौरा तहसील बिलासपुर, छछरौली व सरस्वती नगर में बतौर रीडर भी कार्य किया। इसके पश्चात वर्ष 2012 में उपमण्डल कार्यालय बिलासपुर में कार्यरत रहे। रामपाल ने उपमण्डल अधिकारी (ना0), जगाधरी के कार्यालय व न्यायालय में भी कार्य किया और बतौर लिपिक अपनी सरकारी सेवाएं वर्ष 2018 तक विभाग को दी।
इसके पश्चात वर्ष 2018 में रामपाल सहायक के पद पर पदोन्नत होकर उपायुक्त कार्यालय अम्बाला में पदभार संभाला और वर्ष 2019 में उपायुक्त अम्बाला के अधीनस्थ क्षेत्र उपमण्डल अधिकारी (ना0), बराड़ा के न्यायालय में बतौर प्रवाचक कार्य किया। रामपाल ने वर्ष 2022 के लगभग पुन: उपायुक्त कार्यालय यमुनानगर में सहायक के पद पर पदभार संभाला और उपायुक्त यमुनानगर के आदेश से बतौर प्रवाचक उपमण्डल अधिकारी (ना0) व्यासपुर से अपनी 26 वर्ष की सरकारी सेवा राजस्व विभाग में करने उपरांत सेवानिवृत हो रहे है। रामपाल का अपने कार्यकाल का सरकारी सेवाओं में योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा है। न्यायालय में हर प्रकार के केसों का निपटान हो चाहे कार्यालय का नोटिंग ड्राफ्टिंग सम्बन्धित कार्य हो उसका अनुभव बहुत अच्छा रहा। कार्यालय में रामपाल के अनुभव की कमी रहेगी। हम सब भविष्य में इनके स्वस्थ रहने खुशहाल रहने की कामना करते है और रामपाल को भविष्य में कभी भी विभाग/कार्यालय में अपने किसी भी सरकारी कार्य की आवश्यकता पड़ती है तो बिना संकोच के कार्यालय में आ सकते है। हम नियमानुसार उनका सहयोग करेगें।