एनडी हिन्दुस्तान
रोहतक। आज के समय में शाब्दिक प्रदूषण रोकना जरूरी है और भाषा की स्वच्छता से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। यह विचार जाट कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने शनिवार को एनएसएस के एक दिवसीय कैंप के दौरान वालिंटियर्स को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। सभी प्रकार की स्वच्छता का हमारे जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्या डॉ. राठी ने कहा कि आज के समय हम सिर्फ माहौल की स्वच्छता की बात करते हैं परंतु विचारों की और भाषा की स्वच्छता अपनाने की आज बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम छोटी-छोटी शुरुआत करके स्वच्छता के लिए देश व समाज की बड़ी सेवा कर सकते हैं।
इस दौरान कॉलेज एनएसएस की पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीषा दहिया ने एनएसएस का विद्यार्थी जीवन में महत्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एनएसएस में आना अपने आपमें सबसे अलग होना है। इसके जरिए विद्यार्थी का बहुआयामी विकास होता है और विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में अह्म भागीदारी निभाता है। कैंप के दौरान विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति सेवा भावना रखने पर भी जानकारी दी गई। मंच का संचालन कर रहे एनएसएस के स्टेट अवार्डी वालिंटियर्स जतीन मलिक ने विद्यार्थियों को एनएसएस से जुडऩे और राष्ट्रसेवा के प्रति प्रेरित किया।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जसमेर सिंह, डॉ. विवेक दांगी, डॉ. शीशपाल राठी, डॉ. संजीत, डॉ. मोनिका दहिया व सभी वालिंटियर्स उपस्थित रहे।