एनडी हिन्दुस्तान
चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 10वीं व 12वीं की जो परीक्षाएं हो रही है वह नकलरहित व पारदर्शी तरीके हो, इसको ध्यान में रखते हुए सभी पुख्ता प्रबंध होने चाहिए। यदि किसी सैंटर पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की आवश्यकता है तो पुलिस अधीक्षक वहां पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती करना सुनिश्चित करे। धारा 144 की पालना सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर नकल होने की शिकायत रहती है तो उस परीक्षा केन्द्र को रद्द किया जाएगा। परीक्षा के तहत कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की जिम्मेवारी है। इसीलिए परीक्षा के दृष्टिगत जिनको भी जिम्मेवारी सौंपी गई है वे अपनी डयूटी को सजगता के साथ करते हुए परीक्षा को नकलरहित करवाएं।
वीसी के दौरान उपायुक्त ने बताया कि अम्बाला जिले में 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए 57 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाएं ठीक हैं, पुलिस की भी बेहतर व्यवस्था है। वीसी के उपरांत उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज वीसी मे जो दिशा-निर्देश मिले है उसकी अनुपालना के तहत कार्य करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को यह भी कहा कि यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की आवश्यकता है तो उस कार्य भी किया जाए, मकसद परीक्षा को नकलरहित व पारदर्शी तरीके से करवाना है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रहमजीत, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।