एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र। जिला रेडक्रॉस सचिव डा. सुनील कुमार ने कहा कि जिला भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल व उपायुक्त नेहा सिंह के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा श्री कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिला के 9 महाविद्यालयों के 100 छात्र व छात्राएं एवं काउंसलर ने भाग लिया।
रेडक्रॉस सचिव डा. सुनील कुमार ने कहा कि इस शिविर में गुलशन कुमार ग्रोवर व निरुपमा भट्टी द्वारा विधिवत रूप योगा बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कुमारी किरण कश्यप,लेक्चरर द्वारा सी.पी.आर. के माध्यम से कैसे कृत्रिम श्वास दे कर किसी अनजान व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है बारे में प्रैक्टिकल रूप में समझाया गया। फायर मेन गुरप्रीत सिंह द्वारा आग लग जाने पर हमें क्या सावधानी बरतनी चाहिए और कैसे आग लगने पर काबू पाया जा सकता हैं इस अवस्था में हमे फोन नंबर का पता होना जरूरी है बारे जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि डा. अशोक कुमार वर्मा द्वारा नशे जैसी बीमारी से कैसे बचा जा सकता है इस बुराई को मिटाने के लिए युवाओं की अहम भूमिका होती है। सूबेदार रविन्द्र कौशिक द्वारा रोड सेफ़्टी विषय पर प्रकाश डाला गया और मोबाईल फोन का उपयोग करते समय हमें क्या सावधानी बरतने की आवश्यकता है हेलमेट का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। संरक्षण अधिकारी सविता राणा ने साईबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस शिविर में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें आल ओवर टीम का खिताब कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र को मिला। पोस्टर मेंकिंग में प्रथम वर्षा, द्वितीय गुरजोत, तृतीय गुंजन, डांस में प्रथम वर्षा, द्वितीय इशी, तृतीय ईशा, स्पीच प्रतियोगिता में रोहित प्रथम, अंजलि द्वितीय, मीनाक्षी तृतीया, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम इशू, द्वितीय ईशा, तृतीय तनसुया, बेस्ट केडिट ईशु एवं दिग्विजय सिंह रहे।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूथ कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर दिनेश राणा ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य युवाओं को मानव सेवा के लिए आगे आना चाहिए तथा इस विषय के बारे में सभी को जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर कैंप निदेशक कुमारी अंजू कश्यप, डा. दुर्गा दत्त, डा. सीमा पांडे, डा. रीना, डा. मनजीत, डा. निरुपमा भट्टी, डा. ज्योति,किरण कश्यप , गुलशन कुमार ग्रोवर, लिपिक ओम प्रकाश मौजूद रहे।