एनडी हिन्दुस्तान
यमुनानगर । उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला सचिवालय में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षाओं के सम्बंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिले में 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिले में 10वीं कक्षा के 12228 विद्यार्थी तथा 12वीं कक्षा के 9693 विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे तथा यह परीक्षाएं 29 मार्च तक चलेंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में पेपर लीक नहीं होना चाहिए, इसको रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार परीक्षाओं के प्रति गंभीर हैै और इसकी निगरानी की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डयूटी के प्रति लापरवाही न बरते, फेयर तरीके से परीक्षा करवानी है। उपायुक्त ने सेंटर सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिए कि सीटिंग प्लान को ठीक तरीके से बनवाए तथा अधीकृत अधिकारी ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कर सकेगा।
उपायुक्त ने कहा कि स्कूलों में प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक कक्षाएं लगती है परंतु परीक्षा के समय केवल परीक्षा देने वाले बच्चे ही स्कूल में रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सेंटरों की जांच की जाए तथा वहां की खिड़कियां एवं उनकी जाली की भी जांच की जाए। उन्होंने कहा कि सभी अनुशासनात्मक तरीके से अपनी डयूटी करें और माहौल ठीक रखें। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में 10 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की तैनाती निर्देशानुसार की जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल, सीटीएम पीयूष गुप्ता, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, डिप्टी डीईओ शिव कुमार धीमान, सहित परीक्षा केंद्रों के अध्यक्ष व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।