Tuesday, March 4, 2025
Home Chandigarh दो दिवसीय टाईकॉन 2025  के 10वें संस्करण का आगाज़ शहर में 6 मार्च से

दो दिवसीय टाईकॉन 2025  के 10वें संस्करण का आगाज़ शहर में 6 मार्च से

by Newz Dex
0 comment

“थ्राइव, एम्पावर, नर्चर” थीम पर आधारित टाईकॉन उद्यमियों को, दुनिया में बढ़ती हुई आपसी कनेक्टिविटी में सफल होने के लिए फंड्स और जरूरी तरीके सिखाने के लिए तैयार 

6 और 7 मार्च को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान समेत कई विचारक उपस्थित रहेंगे

पहले दिन के मुख्य आकर्षणों में पंजाब के राज्यपाल का उद्घाटन भाषण, स्टार्टअप शार्क सोरी, सीईओ पर मास्टरक्लास, माइंडसेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शामिल हैं।

एनडी हिन्दुस्तान

चंडीगढ़। उद्यमियों के लिए नए अवसर और ज्ञान का खजाना लेकर 10वां टाईकॉन चंडीगढ़ का आयोजन 6 और 7 मार्च को औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 स्थित  हयात रीजेंसी में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान समेत कई विचारक उपस्थित रहेंगे।

टाईकॉन, चंडीगढ़ के बारे में जानकारी देते हुए, टाई चंडीगढ़ चैप्टर के प्रेसिडेंट और एप्पमर्ट्ज़ के को-फाउंडर सतीश  कुमार अरोड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि दो दिवसीय इस भव्य का आयोजन में हम अपनी समय-सिद्ध धरोहर पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसमें हम सभी उभरते हुए उद्यमियों को उच्च गुणवत्ता वाली फंडिंग और मेंटरशिप प्रदान करते हैं, एक वैश्विक दृष्टिकोण को बढ़ावा देते हैं और उपस्थित लोगों के बीच सार्थक कनेक्शन बनाने में मदद करते हैं।

अरोड़ा ने आगे कहा कि “थ्राइव, एम्पावर और नर्चर” के मुख्य विषय को ध्यान में रखते हुए, टाईकॉन 2025 एक सकारात्मक मंच प्रदान करेगा, जहां विशेषज्ञ टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मौजूदा विशेषज्ञता को साझा करने के तरीकों पर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे, ताकि गरीबी को कम करते हुए, वैश्विक स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा सके और सतत विकास को बढ़ावा मिल सके।

अरोड़ा ने यह भी बताया कि टाईकॉन चंडीगढ़ 2025 के दौरान 5 करोड़ रुपये की तत्काल फंडिंग की घोषणा ने अभूतपूर्व प्रतिक्रिया प्राप्त की है। 150 से अधिक आवेदन विभिन्न व्यापार क्षेत्रों से प्राप्त हुए हैं, जिनमें एसएएएस , डायरेक्ट टू कंज्यूमर (डी2सी), इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और एग्रीटेक शामिल हैं। बेंगलुरु, मुंबई, एनसीआर पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ जैसे शहरों के उद्यमियों ने इस फंडिंग अवसर में गहरी रुचि दिखाई है। इस फंडिंग का आयोजन टाई चंडीगढ़ और चंडीगढ़ एंजल्स नेटवर्क (सीएएन) के सहयोग से हो रहा है। इसके अलावा, इस साल टाईकॉन में 26 से अधिक महिला वक्ता शामिल होंगी।

टाई चंडीगढ़ के वाइस प्रेसिडेंट और साइब्रेन सॉफ़्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर पुनीत वर्मा ने कहा कि भारत अपनी युवा प्रतिभाओं और जनसांख्यिकीय लाभांश के कारण अगले दशक में टेक्नोलॉजी क्षेत्र में महत्वपूर्ण वृद्धि के लिए तैयार है।

पुनीत ने आगे कहा कि हमें गर्व है कि हमने भारत की विकास यात्रा में बिज़नेस मॉडलों और नई शुरुआतों में सहयोग और प्रोत्साहन देकर एक सकारात्मक भूमिका निभाई है, और हम इस धरोहर को इस वर्ष और इसके बाद और भी अधिक उत्साही तरीके से आगे बढ़ाएंगे।

पुनीत ने कहा कि पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया; पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान; उद्योग और वाणिज्य और सूचना प्रौद्योगिकी के अतिरिक्त मुख्य सचिव तेजवीर सिंह, आईएएस; आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल; चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो-चांसलर डॉ. मधु चितकारा; एथोस वॉच बुटीक के फाउंडर और चेयरमैन यशोवर्धन साबू; टाई ग्लोबल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के मुराली ; बुक्कापटनम; टीईडीएक्स स्पीकर और मॉन्टेनियर बलजीत कौर, साथ ही नीमन्स के फाउंडर तरन छाबड़ा; फ्लेक्सीक्लाउड इंटरनेट के को-फाउंडर और सीईओ अनुजा बशीर, और माइक्रोसॉफ्ट के सीनियर सॉल्यूशंस स्पेशलिस्ट अनिल अरोड़ा अपने प्रेरक और प्रेरणादायक विचारों और दृष्टिकोण से मंच को प्रेरित करेंगे।

पंजाबी गायक हरभजन मान और प्रसिद्ध पंजाबी टीवी हस्ती सतिंदर सत्ती भी इस कार्यक्रम में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

चर्चाओं और पूर्ण सत्रों के अतिरिक्त, टाईकॉन चंडीगढ़ 2025 में विशेष प्रदर्शनी एक आदर्श मंच प्रदान करेगी, जहां प्रारंभिक चरण से लेकर उन्नत चरण तक की कंपनियां अपने उत्पादों और सेवाओं को उपस्थित लोगों के सामने प्रदर्शित कर सकेंगी। यह अवसर पहले दिन आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित स्टार्टअप-शार्क सोरी में मिलेगा, जिसमें पंजाब के राज्यपाल मुख्य भाषण देंगे।

टाई चंडीगढ़ के जॉइंट सेक्रेटरी और ट्रेजरार तथा टालेंटेलगिया टेक्नोलॉजीस के फाउंडर आदवित उपाध्याय ने कहा कि टाईकॉन 2025 में एक श्रृंखला मास्टर क्लास सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी, जो प्रतिभागियों को सशक्त बनाने और उन्हें जानकारी देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। प्रमुख सत्रों में आईडिया से आईपीओ तक: अपने व्यवसाय को बढ़ाना’, ‘साइबर सुरक्षा की मजबूती पर मास्टर क्लास’, ‘स्ट्रेटेजिक साझेदारी और बिक्री वृद्धि के लिए रणनीतियां’ और ‘ब्रांड वारफेयर’ शामिल हैं। ये सत्र उद्यमियों और व्यापार नेताओं को आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में सफल होने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और व्यावहारिक रणनीतियाँ प्रदान करेंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 7 मार्च को इस आयोजन को संबोधित करेंगे, जिसके बाद रोमांचक सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं: टाईकून के साथ टीबीसी फायरसाइड, कैश टू क्लिक – डिजिटल भुगतान का भविष्य, डिजिटल गोल्ड पर उभरते हुए और एआई युग में गहरे तकनीकी बदलाव’।

टाई चंडीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी और फाउंडर एवं डायरेक्टर इनोवेटिव इंसेंटिव्स, ब्रह्म अलरेजा ने कहा कि हमारा लक्ष्य समाज की बेहतरी की दिशा में अपनी असली क्षमता का लाभ उठाना है, ताकि सभी नागरिकों को बेहतर तकनीकी सेवाएं प्रदान की जा सकें। उन्होंने आयोजकों के समग्र उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि हम टाईकॉन  के माध्यम से अपने प्रयासों के द्वारा राष्ट्रीय विकास में योगदान देने के लिए अत्यधिक खुश हैं और साथ ही सभी को इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए इस आने वाली 6 और 7 मार्च को आमंत्रित करते हैं। 

पूर्व चेयरमैन, को-लीड, टाई यूनिवर्सिटी प्रोग्राम, टाई ग्लोबल और फाउंडर एवं सीईओ, सिग्निसेंट, हरित मोहन, ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा चलाए जा रहे स्टार्टअप्स को समर्थन देने वाले मजबूत माहौल के बारे में बात की। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे टाई ग्लोबल नए-नए प्लेटफॉर्म बना रहा है जो सीमाओं को पार करते हैं, और इन पहलों के जरिए चंडीगढ़ की वैश्विक स्तर पर क्षमता को भी दिखा रहा है।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00