एमएचयू करनाल को मिला राष्ट्रीय डेयरी मेला एवं एग्री एक्सपो 2025 में प्रथम पुरस्कार एनडी हिन्दुस्तान
करनाल । राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल में राष्ट्रीय डेयरी मेला एवं एग्री एक्सपो 2025 का आयोजन किया गया। मेले में आयोजित प्रदर्शनी में महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के विस्तार शिक्षा निदेशालय द्वारा एक स्टॉल का प्रदर्शन किया गया, जिसे प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बता दे कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय डेयरी मेला एवं एग्री एक्सपो के समापन अवसर पर एमएचयू के माननीय कुलपति प्रो. सुरेश कुमार मल्होत्रा ने शिरकत की।
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के माननीय कुलपति प्रो. सुरेश कुमार मल्होत्रा ने विस्तार शिक्षा निदेशालय को बधाई देते हुए कहा कि ये एमएचयू के लिए बड़े गर्व की बात है कि महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक नवीनतम तकनीकों को किसान भाईयों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। जिसका सीधा लाभ किसान भाईयों को मिलने लगा है। माननीय कुलपति ने कहा कि एमएचयू की स्थापना इसी उदेश्य के लिए की गई कि नई-नई जानकारी किसानों तक पहुंचे, जिससे किसान पहले की अपेक्षा अधिक तेजी से आर्थिक उन्नति की ओर बढ़े, खेती किसानी किसानों के लिए लाभप्रद हो। उन्होंने कहा कि एमएचयू इसी दिशा में काम कर रहा है, किसान प्राकृतिक संसाधनों का सही प्रकार से प्रयोग करे।
शिक्षा विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ विजय पाल यादव ने बताया कि मेले में स्टॉल के माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा दी गई तकनीकों जैसे फल एवम सब्जी फसलों में ड्रोन तकनीक का महत्व दर्शाया गया। स्टॉल में एमएचयू के क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र मुरथल की ओर से मशरूम की विभिन्न प्रजातियों, सब्जियों व फलों में कीट पंतगों को प्रदर्शित करने,मधुमक्खी पालन कैसे करें, विद्यार्थियों द्वारा तैयार फल व सब्जियों के प्रंसस्करण उत्पाद आदि को प्रदर्शित किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में तकनीकी का प्रदर्शन व किसानों में विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली तकनीकों का प्रचार प्रसार करना होता है तथा इससे किसान एक ही जगह से अनेक तकनीकों की जानकारी हासिल कर सकता है। जिससे वह अपनी फसल सम्बधित आमदनी बढ़ा सकता है तथा रोजगार के नए अवसर पैदा कर सकता है।
राष्ट्रीय डेयरी मेला एवं एग्री एक्सपो 2025 में विभिन्न सैकड़ों स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें एमएचयू को द्वारा प्रदर्शित स्टॉल की सभी ने काफी सराहना की ओर स्टॉल पर हर दिन तकनीकी जानकारी लेने के लिए किसानों की भीड़ लगी रही। मेले के समापन पर निर्णायक मंडल द्वारा एमएचयू के स्टॉल को प्रथम स्थान के लिए चुना गया। कार्यक्रम समापन पर मुख्य अतिथि के तौर पर एमएचयू के कुलपति प्रो सुरेश कुमार मल्होत्रा एव एनडीआरआर निदेशक डा धीर सिंह ने एमएचयू के स्टॉल को प्रथम आने पर डा गौरव, डॉ विजय को सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
फोटो03 एनडीआरआई के निदेशक डॉ धीर सिंह व एमएचयू कुलपति प्रो सुरेश मल्होत्रा से प्रथम पुरस्कार हासिल करते डा गौरव, डॉ विजय ।