एनडी हिन्दुस्तान
यमुनानगर । खनन एवं भूविज्ञान विभाग के महानिदेशक के.एम.पांडुरंग व उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार खनन विभाग, यमुनानगर द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्यवाही जारी है।
खनन अधिकारी ने बताया कि वर्ष-2025 में 1 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक अवैध खनन एवं परिवहन की गतिविधियों में संलिप्त कुल 171 वाहन सीज किए गए जिसमें जनवरी माह में 106 वाहन एवं फरवरी माह में 65 वाहन सीज किए गए। इनमें से खनन विभाग द्वारा जनवरी व फरवरी माह में क्रमश: 21 एवं 20 वाहन सीज किए गए। जबकि पुलिस विभाग द्वारा प्रतिमाह 6-6 यानी कुल 12 वाहन सीज किए गए। हरियाणा राज्य इंफोर्समेंट ब्यूरौ एवं विभिन्न टीमों के संयुक्त प्रयासों से 118 वाहन सीज किए गए, 103 वाहनों पर अवैध परिवहन के तहत एफआईआर दर्ज किया गया, जबकि खनन विभाग द्वारा अवैध खनन पर 17 एफआईआर दर्ज की गई।
उन्होंने जानकारी दी कि जनवरी व फरवरी माह में अवैध गतिविधियों में संलिप्त वाहनों से 6.45 लाख का जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि गत दिवस पंचायत, खनन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा त्रिवेणी नाके पर एक ट्राले को जब्त किया गया, जो बिना बिल/ई-रवाना के खनन सामग्री अवैध रूप से ले जा रहा था।
खनन अधिकारी विनय शर्मा ने बताया कि खनन एवं भूविज्ञान विभाग के महानिदेशक के.एम.पांडुरंग व उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार अवैध खनन एवं परिवहन की गतिविधियों पर निरंतर अंकुश लगाने की दिशा में सभी टीमें कार्य कर रही हंै।