एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र। गीता निकेतन आवासीय विद्यालय, कुरुक्षेत्र में शिक्षकों के लिए एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आचार्यों को शिक्षण को अधिक प्रभावी, आनंददायक और प्रेरणादायक बनाने के तरीकों से अवगत कराना रहा । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माँ शारदा की वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में प्रशिक्षक की भूमिका में विद्यालय आचार्या एवं सी.बी.एस. सी प्रशिक्षक डॉ.सुरेंद्र कौर सैनी एवं डॉ. नीलू ढल ने हैप्पी क्लासरूम विषय पर शिक्षकों का मार्गदर्शन किया । डॉ. सुरेंद्र कौर सैनी ने कहा कि ज्ञान प्राप्ति के लिए किसी भी शिक्षण संस्थान में खुशनुमा वातावरण का होना नितांत आवश्यक है। उन्होंने हैप्पी क्लासरूम की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए विद्यार्थियों के मानसिक विकास, विद्यालय का वातावरण, स्वयं की जागरूकता, नियमितता, समावेशीकरण, सामाजिक जागरूकता, संबंधों की समझ, प्रसन्नता प्राप्ति के मार्ग, आशावादी होने की प्रवृत्ति, कृतज्ञता कोष का निर्माण, कक्षा -कक्ष को खुशनुमा बनाने की रणनीति आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आचार्यों को कक्षा -कक्ष को खुशनुमा बनाने के गुर सिखाए गए। विद्यालय आचार्या डॉ. नीलू ढल ने कहा कि शिक्षकों का उद्देश्य केवल पाठ्यक्रम पूरा करना नहीं, बल्कि छात्रों को सीखने की प्रक्रिया में उत्साह का अनुभव करना भी होना चाहिए l एक खुशहाल कक्षा वह है जहाँ छात्रों को गलतियाँ करने का डर नहीं होता और वे स्वतंत्र रूप से अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के के अंत में विद्यालय के प्राचार्य नारायण सिंह ने ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण हेतु दोनों विषय विशेषज्ञों के प्रति आभार व्यक्त किया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।