निकाय चुनाव को लेकर 12 मार्च को होगी मतगणना
एनडी हिन्दुस्तान
कैथल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने कहा कि जिला की सीवन, कलायत व पूंडरी नगर पालिका के मतदान की समाप्ति के बाद सभी ईवीएम को संबंधित क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा रखा गया है। इसके साथ ही तीसरी आंख यानि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है। अब 12 मार्च को मतगणना होगी। जिला प्रशासन की ओर से मतगणना को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
उन्होंने कहा कि कलायत नगर पालिका के लिए नगर पालिका कार्यालय भवन में, पूंडरी नगर पालिका के लिए एंग्लो संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूंडरी में तथा सीवन नगर पालिका के लिए राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां पर जिला प्रशासन द्वारा सभी ईवीएम को रखा गया है। इन स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है, जिसमें हरियाणा पुलिस के कर्मी लगाए गए हैं। इसके अलावा स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनकी स्क्रीन स्ट्रांग रूम के बाहर रखी गई है। उम्मीदवार व उनके एजेंट इस स्क्रीन पर स्ट्रांग रूम को देख सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई है। मतगणना में लगे स्टाफ की रेंडमाइजेशन की जाएगी। इसके साथ-साथ उनकी ट्रेनिंग भी आयोजित की जाएगी। 12 मार्च को मतगणना होगी। जिसके दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।