एनडी हिन्दुस्तान
अम्बाला । पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरतेज सिंह नरूला, उपाध्यक्ष निलेश भारद्वाज, सेक्रेट्री गगनदीप जम्मू, कोषाध्यक्ष हरविंदर सिंह मान व सीनियर एग्जीक्यूटिव सदस्य ईशान शर्मा, अंकित अग्रवाल, अनित दत्त शर्मा, प्रीतपाल मिगलानी, मोनिका जांगड़ा,विकाल शील वर्मा, मनदीप कुमार धोत,सुनील हुड्डा व एग्जीक्यूटिव बिलो 10 वर्ष पवनदीप सिंह,सिम्मी गुप्ता, कमलदीप कौर, सिमरनजोत मक्कड़, अभिषेक शर्मा, राजवीर सिंह बराड़ को कार्यभार संभालने पर काउंसिल ऑफ लॉयर्स के चेयरमैन एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने शुभकामनाएं दीं और सभी पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ एवं मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी ।
एडवोकेट वासु शांडिल्य ने कहा कि नई टीम के नेतृत्व में बार एसोसिएशन और अधिक सशक्त होगी तथा अधिवक्ताओं के हित में प्रभावी कार्य किए जाएंगे। शांडिल्य ने विश्वास जताया कि बार एवं बेंच के बीच समन्वय को मजबूत करने में यह कार्यकारिणी अहम भूमिका निभाएगी। शांडिल्य ने विशेष रूप से युवा वकीलों की समस्याओं पर ध्यान देने की बात करते हुए कहा कि सीटिंग स्पेस की समस्या को हल करना इस कार्यकारिणी की प्राथमिकताओं में शामिल होगा ऐसी उन्हें आशा है ।
एडवोकेट वासु शांडिल्य ने कहा कि नए वकीलों को बार में उचित सुविधाएं मिलनी चाहिए ताकि वे बिना किसी कठिनाई के अपने करियर की शुरुआत कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने वकालत पेशे में आने वाली चुनौतियों और अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत पर बल दिया। वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि काउंसिल ऑफ लॉयर्स भी अधिवक्ताओं के हितों को संरक्षित करने और न्यायपालिका की गरिमा बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग बार एसोसिएशन को देने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगा ।