भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस पर पूरे देश में स्थाई अवकाश घोषित करने की करी मांग
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । श्री ब्राह्मण तीर्थोद्वार सभा के नेतृत्व में ब्राह्मण संगठनों ने उपायुक्त के माध्यम से भारत की राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर मांग की है कि भगवान परशुराम प्राकट्य दिवस अक्षय तृतीया पर पूरे देश में स्थाई अवकाश घोषित किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में श्री ब्राह्मण तीर्थोद्वार सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा, प्रधान श्याम सुंदर तिवारी, प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा, अखिल भारतीय सारस्वत सभा एवं धर्मशाला के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा निंदी, भगवान परशुराम दल के जिला संयोजक महावीर कौशल तथा सूर्य प्रकाश शास्त्री शामिल थे। उपायुक्त नेहा सिंह ने शिष्ठ मंडल को यह ज्ञापन उचित स्थान भेजने पर आश्वासन दिया।ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार द्वारा सभी धर्मां का सम्मान करते हुए उनके पर्व, त्यौहार व आराध्यों के प्राकट्य दिवसों पर स्थाई अवकाश निर्धारित किए गए है। इसी के साथ-साथ देश में प्रमुख राजनेताओं, समाज सुधारकों व महापुरुषों की जयंतियों पर भी अवकाश घोषित है, लेकिन भगवान परशुराम प्राकट्य दिवस अक्षय तृतीया पर राष्ट्रीय स्थाई अवकाश घोषित नहीं है, जोकि सरकारों की अनेदखी कहा जा सकता है। इससे पहले भी अनेक ब्राह्मण संगठनों ने यह मांग उठाई थी, लेकिन पूर्व सरकारों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। भगवान परशुराम किसी समुदाय विशेष के आराध्य नहीं बल्कि सर्व समाज के भगवान है। ऐसी स्थिति में उनके प्राकट्य दिवस पर अवकाश न किया जाना धार्मिक आस्था के प्रति खिलवाड़ के साथ-साथ जन श्रद्धाओं पर कुठाराघात भी है। हमारा देश प्राचीन काल से ही सनातन परंपराओं को मानने वाला देश रहा है।
ज्ञापन में देश की राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त तथ्यों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस व धार्मिक आस्था से जुड़े अक्षय तृतीया पर्व पर पूरे देश में स्थाई अवकाश घोषित करते हुए जन भावनाओं का सम्मान करने का उपकार करें।