एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र। श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को सीबीएसई द्वारा निर्धारित… इन- हाउस ट्रेनिंग (आंतरिक प्रशिक्षण) प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान कौशल-प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे शिक्षक को बच्चों को पढ़ाते समय आसानी हो सके क्योंकि आज के समय में बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य ज्यादा प्रभावित हो रहा है वह बहुत जल्दी तनाव, अवसाद का शिकार हो जाते है । हेल्थ एंड वैलनेस आफ स्कूल गोइंग चिल्ड्रन से बच्चों के मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य को समझा जा सकता है, शिक्षक के द्वारा वैलनेस प्रोग्राम से उनकी सहायता की जा सकती है। आज के प्रोग्राम की रिसोर्स पर्सन रितिका रही तथा ट्रेनिंग का विषय हेल्थ एंड वैलनेस स्कूल गोइंग चिल्ड्रन था। विद्यालय के 40 अध्यापक- अध्यापिकाओं ने सीबीएसई के इस आंतरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। (इन हाउस) की आंतरिक प्रशिक्षण की यह ट्रेनिंग विद्यालय प्राचार्या मंजुला गोयल की दिशा निर्देशन में संपन्न हुई।