स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी, इसमें सभी की हो भागीदारी नारे लगाकर किया जागरूक
विद्यार्थियों ने साइकिल रैली निकाल शहरवासियों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
एनडी हिन्दुस्तान
यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के लिए नगर निगम द्वारा वीरवार को शहर में स्वच्छता के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर निकाली गई रैली में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। नेहरू पार्क से अतिरिक्त निगमायुक्त डा. विजय पाल यादव के नेतृत्व में निकाली गई साइकिल रैली को दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल रविंदर कौर ने हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली में एमएलएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू रामा कृष्णा पब्लिक स्कूल, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल और दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता है हम सबकी जिम्मेवारी, रिड्यूस, रीयूज, रिसाइकल की नीति अपनाकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें, व्यवहार में बदलाव की करो तैयारी, यमुना नदी में केमिकल युक्त सामग्री और कूडा न डाले, घर के किचन वेस्ट से खाद बनाए और रूफ गार्डनिंग अवश्य करें आदि नारे लिखे पोस्टर व तख्तियां लेकर शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली नेहरू पार्क से शुरू होकर मेट्रो होटल, वर्कशॉप रोड से होते हुए नगर निगम कार्यालय पर समाप्त हुई। साइकिल रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने लोगों को सूखा और गीला कचरा अलग अलग कर नगर निगम की गाड़ियों को देने, घर के किचन वेस्ट से खाद बनाने, खुले में कचरा न फैलाने, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में लंगर लगाने के लिए बर्तनों का इस्तेमाल करने, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने, पूजा सामग्री या केमिकल युक्त मूर्तियों को नदियों में प्रवाहित न करके अपने शहर को साफ और सुंदर बनाने का संदेश दिया। रैली के समापन पर मुख्य अतिथि बीईओ छछरौली रमेश कुमार ने विद्यार्थियों को फल वितरित किए। ब्रांड एंबेसडर शशी गुप्ता ने विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ का स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने पर धन्यवाद किया। उन्होंने आम जन से अपील की कि जिस प्रकार महिलाएं अपने घर को साफ और सुंदर बनाती हैं। उसी तरह हम भी अपने शहर को साफ और सुंदर बनाने में निगम का सहयोग करें। मौके पर मीनू चसवाल, रोजी, कविता, बबली, सविता, सुखविंदर, मोहन, गीतांश, नीतीश, वरुण, साहिल, आदित्य, योगिराज आदि मौजूद रहें।