न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,21 जनवरी। इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस ओरिएंटेशन, हैदराबाद के सहयोग से दस दिवसीय राष्ट्रीय रक्षा अकादमी मार्गदर्शन कार्यक्रम गुरुकुल कुरुक्षेत्र में शुरू हुआ। कर्नल अरुण दत्ता निदेशक गुरुकुल कुरुक्षेत्र ने अपने उद्घाटन भाषण में एनडीए विंग के छात्रों को अपनी पहली पसंद के रूप में रक्षा (सैन्य ) सेवा में कैरियर बनाने के लिए बधाई दी और अधिकारियों के रूप में रक्षा बलों में शामिल होने के अपने सपने को पूरा करने के लिए छात्रों को सर्वोत्तम प्रशिक्षण सुविधाएं और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया। इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस ओरिएंटेशन हैदराबाद के कर्नल बी जी रे और कर्नल नायडू 60 छात्रों के लिए एनडीए मार्गदर्शन कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं, जिससे वे अपनी शारीरिक दक्षता और समस्या सुलझाने की क्षमताओं को बढ़ाने के अलावा अपने संचार कौशल और साक्षात्कार तकनीकों में सुधार कर सकें। विदित है कि गुरुकुल कुरुक्षेत्र में संघ लोक सेवा आयोग की लिखित प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ सेवा चयन बोर्ड की साक्षात्कार प्रक्रिया दोनों के लिए प्रारंभिक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु बुनियादी ढांचे के साथ पूरी तरह से एनडीए विंग है।