देश की आन-बान और शान तिरंगा लेकर किसान निकालेंगे मार्च
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 21 जनवरी। शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में 26 जनवरी को निकाले जाने वाला ट्रैक्टर मार्च ऐतिहासिक होगा। पहली बार किसान 26 जनवरी को देश की आन-बान और शान तिरंगा लेकर यह ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और हरियाणा के किसानों का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी करेंगे। अजराना जिला के गांवों में ट्रैक्टर मार्च का न्यौता दे रहे थे। उन्होंने अपने साथियों समेत गांव बोहली, शैलौ, बगथला, मांडी, अजराना खुर्द, तलहेडी सहित अन्य कई गांवों का दौरा कर लोगों को दिल्ली में निकाले जाने वाले मार्च के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान उनके साथ गुरुद्वारा श्री बैकुंठधाम सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन लखविंदर सिंह संधू, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सिद्दू, हरविंदर सिंह चीमा, सोहन सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
अजराना ने कहा कि देश का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पूंजीपति को पौत्र की बधाई देने हेतु अस्पताल जाने का समय तो है, लेकिन पिछले 2 महीनों से आंदोलन कर रहे किसानों की सुध लेने की उन्होंने जहमत नहीं उठाई। बड़े दुर्भाग्य की बात है कि देश का अन्नदाता लगातार आंदोलन कर रहा है, मगर पीएम नरेंद्र मोदी उनकी मांगों को मानने की बजाए तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के लिए ही काम कर रही है, जबकि देश का अन्नदाता सड़कों पर धक्के खाने का विवश है। बड़े घरानों के हित और किसानों को बर्बाद करने के लिए बनाए गए तीनों कृषि कानूनों से स्पष्ट हो गया है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बन कर रह गई है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सरकार चाहे कोई भी अड़चन पैदा कर ले, लेकिन दिल्ली में किसानों द्वारा निकाले जाने वाला ट्रैक्टर मार्च हर हाल में सफल होगा।