विधायक ने दिया आश्वासन, बोले : पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटरों की मांगे होंगी हल
एनडी हिन्दुस्तान
करनाल। सी ग्रेड नियमित कर्मचारी के समान वेतन व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने हल्के के विधायक भगवानदास कबीरपंथी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर देवीदयाल चौहान, मनप्रीत कौर, सतीश, शबनम, विजय, सुनी दादुपुर, मनीष व रोहित समेत कई पंचायत कंप्यूटर आप्रेटर मौजूद रहे। विधायक भगवानदास कबीरपंथी को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि पंचायत विभाग व नागरिक संसाधन सूचना विभाग ने भर्ती आयोजित की थी। विभाग द्वारा दो पेपर लिए गए थे, जिसमें मैरिट के आधार पर परिणाम घोषित किए गए। भर्ती की वेतन समेत कोई उल्लेख नहीं किया गया था। यह एक टैक्निकल पोस्ट की भर्ती थी, जिसमे परिणाम आने के बाद ज्वाईनिंग लैटर पर 6000 वेतन का उल्लेख किया गया जो कि कर्मचारियों के साथ अन्याय ओर शोषण है। उन्होंने पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटरों की मांगो पर ध्यान देकर मुख्यमंत्री नायब सैनी से सभी मांगे हल करवाने की मांग की है। विधायक को सौंपे गए ज्ञापन में देवीदयाल चौहान ने बताया कि पंचायत कंप्यूटर आप्रेटर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय में नागरिको की परिवार पहचान पत्र से संबधित समस्याओ का समाधान करते है, इसके अलावा सर्वे का कार्य भी किया जाता है। जिसके लिए 6000 वेतन के अलावा कोई भुगतान नही मिलता। उन्होंने कहा कि 6 हजार में गुजारा चलना बेहद ज्यादा मुश्किल है। उन्होंने मांग की है कि उन्हें समान वेतन 25400 वेतन के अलावा सभी सरकारी भत्ते, स्वास्थय सेवाएं एवं अन्य सुविधाएं दी जाएं।