मेले में 51 युवाओं का किया गया चयन
एनडी हिन्दुस्तान
करनाल। मंडल रोजगार अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रोजगार कार्यालय परिसर में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में चार नियोजकों ने भाग लिया जिसमें लगभग 122 रिक्तियों के लिए 115 से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया तथा 51 युवाओं का चयन किया गया।
उन्होंने बताया कि इस मेले में मुख्यत: बेरी उद्योग प्राइवेट लिमिटेड से दिनेश, पुखराज हेल्थ केयर से सोनिया, राम्या हैल्थ केयर से अंजलि व रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस से रवि कुमार ने भाग लिया। जिन्होंने 10वीं 12वीं स्नातक व आईटीआई पास युवाओं को वैलनेस एडवाइजर, लाइफ प्लैनिंग ऑफिसर,वेल्डर,फिटर, पेंटर व हेल्पर आदि पदों हेतु युवाओं को नौकरियों के अवसर प्रदान किया।
इस अवसर पर मंडल रोजगार अधिकारी ने मेले में आए युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। निजी क्षेत्र में काम करने का अनुभव जीवन में सफलता पाने के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार सरकारी नौकरियों के अतिरिक्त निजी क्षेत्र में नौकरियां तथा रोजगार के लिए विभिन्न अवसर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन करके ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
इस मेले के सपने आयोजन में अधीक्षक विक्रम सिंह, आंकड़ा सहायक कपिल देव, जगवेंद्र, सविता, सूरज, वीरेंद्र, सोनिया, रोबिन, साहिल, दिनेश, बलिंदर व नरेंद्र सहित विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित थें।