एनडी हिन्दुस्तान
रोहतक । रोहतक से दो साइकिलिस्ट साइकल चलाकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद पहुंचे । दोनों वक्ता राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय खवाजा फरीदाबाद में पर एन एस एस के स्वयंसेवको को जल संरक्षण व पर्यावरण का पाठ पढ़ाने के लिए पहुंचे थे । स्कूल मे पहुंचने पर प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा, सेक्टरी सरिता एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर प्रवीण कुमार, सीमा व् समस्त स्टाफ़ ने फूल मालाओ से स्वागत किया ! सभी स्वयंसेवकों ने जल बचाने का और नहरों, नदियों के जल को किसी भी प्रकार से प्रदूषित न करने का संकल्प लिया !
इस अवसर पर बोलते हुए मिशन के संरक्षक दीपक छारा ने बताया कि सुनो नहरों की पुकार मिशन का जल दिवस प्रतिदिन होता है ! नहरो तथा नदियों में प्लास्टिक व अन्य सामान जो जल को प्रदूषित करे वो नही डालना चाहिए क्योंकि जल ही जीवन है और इस यूनिवर्स में एकमात्र ग्रह पृथ्वी पर उपलब्ध है ।
उन्होंने कहा की जिले से पिछले दो दशक मे लगभग 5200 से ज्यादा कुँए, जोहड़, तालाब खत्म या खराब हो चुकें है । जो की आने वाली पीढी के लिए चिंता का विषय है ! मिशन के महासचिव मुकेश नैनकवाल ने जल जनित बीमारियों के प्रति भी जागरूक करते हुए कहां की अपने आसपास पानी को खड़ा ना रहने दे, समय-समय पर पशु व पक्षियों के लिए रखे गए पानी के बर्तन व् खेल को खाली करके उसे अच्छे से रगड़ कर सुखा दे, जहां भी पानी खड़ा हो संभव हो तो मिट्टी से भरवा दे या उसमें काला तेल डाल दे । जैसे ही किसी को बुखार आता है अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर ब्लड स्लाइड बनवाना सुनिश्चित करें ! एन एस एस प्रोग्राम अधिकारी परवीन व सीमा ने स्वयंसेवको व स्टाफ की तरफ से वक्ताओं को आश्वाशन दिया कि वो जल प्रदूषण नही करेंगे और जल को बचाने के भरसक प्रयास करेंगे ।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य रविंदर कुमार मनचंदा , सेक्रेटरी सरिता रानी, बुध सिंह,जितेंद्र, सुरेंदर, अनिल कुमार, परवीन, दिलबाग, निखिल, धर्मपाल, कैलाश चन्द्र, पवन, जयप्रकास, संदीप, दिनेश सीमा, आरती, सविता, सुनीता, मुक्ता, मोनिका, शिखा, रजनी,अन्नू, सुशीला, दीपांजलि, भावना, पायल, ज्योति, अलका, सपना, शर्मिला,बबिता,सुषमा,दुर्गेश आदि समस्त स्टाफ व एन एस एस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।