ट्रिपल इंजन की सरकार करेगी तीव्र गति से विकास बोले धनखड़
जनता जनार्दन ने रोहतक, बेरी, कलानौर,सोनीपत में कमल खिलाकर रचा इतिहास , कांग्रेस हुई साफ
एनडी हिन्दुस्तान
रोहतक। पुराने रोहतक जिले की जनता जनार्दन ने रोहतक, बेरी, कलानौर,सोनीपत में कमल खिलाकर नया इतिहास रच दिया है। चारों तरफ शहर की छोटी सरकार कमल की सरकार है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कलानौर नप चेयरपर्सन निर्मला देवी को पदभार ग्रहण कराने उपरांत यह बात कही। धनखड़ ने इस शुभ अवसर पर निर्मला देवी का मुंह मीठा करवाते हुए उनको सफल कार्यकाल की अग्रिम बधाई दी। उन्होंने कहा कि निर्मला देवी की अगुवाई में कलानौर नगरपालिका तीन गुना ज्यादा तेजी से कार्य करेगी। क्योंकि देश प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जनाधार सिकुड़ता जा रहा है। कांग्रेस में एक परिवार की पैरवी के लिए कुछ लोग ही बचे हैं । लोकतंत्र में जनता जनार्दन का सम्मान और अंत्योदय की भावना के साथ गरीब कल्याण के कार्य केवल भाजपा का कार्यकर्ता ही कर सकता है। केंद्र में पीएम मोदी जी की सरकार और प्रदेश में नायब जी कीवसरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। ऐसे ही सभी को साथ लेकर कलानौर की शहरी सरकार करेगी।
राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि सभी मिलकर निष्पक्ष भाव से सभी के कार्य करें और अगले चुनाव में कलानौर हल्के में कमल खिलाने की तैयारी में जुट जाएं। कलानौर में पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करने वाली अच्छी टीम है।
भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, प्रदेश सचिव रेनू डाबला, रोहतक नगर निगम के मेयर रामअवतार वाल्मीकि, जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका ने भी चेयरपर्सन निर्मला देवी को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। इस अवसर पर कलानौर नगर पालिका की चेयरपर्सन निर्मला देवी के पति राजू फौजी,संदीप बुधवार, रमेश चेची,मंडल अध्यक्ष कुलदीप कौशिक,प्राण नाथ,पूर्व मंडल अध्यक्ष गुलशन दुआ,रविन्द्र सरपंच,अलका जुनेजा, सीताराम राठी, राकेश पांचाल,नैन साहब,पंकू राणा और सभी पार्षद व स्थानीय पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।