एनडी हिन्दुस्तान
कैथल।। अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा ने मंगलवार को जिला के विभिन्न राजकीय स्कूलों का निरीक्षण तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली, राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय जाखौली, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करोड़ा, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय भाणा, राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बंदराणा में निरीक्षण कर संबंधित स्कूल मुखियाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए। पेयजल की समुचित व्यवस्था हो तथा शौचालयों में पूरी साफ-सफाई हो। सभी अध्यापक समय पर स्कूल आएं तथा निर्धारित समय से पहले स्कूल न छोड़े। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। एडीसी ने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। शिक्षा के जरिए जीवन में नई ऊंचाईयों को छू सकते हैं। जीवन में अच्छी शिक्षा प्राप्त के समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
उन्होंने कहा कि राजकीय स्कूलों में प्रवेश उत्सव चला हुआ, इसलिए सभी अध्यापक अभिभावकों को जागरूक करें कि वे अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाएं। सभी अध्यापक ग्राम पंचायत और एसएमसी के साथ मिलकर सुनिश्चित करें कि उनके गांव में एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को योजना के तहत साईकिल प्रदान की।
कैथल-गुहला-पटियाला रोड की खस्ता हालत पर एसडीएम ने लिया कड़ा संज्ञान–लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए 15 दिन के अंदर रोड दुरूस्त करने के निर्देश
कैथल। एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने कैथल-गुहला-पटियाला रोड की खस्ता हालत पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए 15 दिन के अंदर-अंदर रोड को दुरूस्त करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने जारी किए गए पत्र में कहा कि विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है कि चीका-कैथल और चीका-पटियाला रोड की हालत काफी खराब है, जिसमें बड़े-बड़े गड्डे बने हुए हैं। जिसकी वजह से आमजन को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क सुरक्षा नियमों के तहत सड़क की हालत सही नहीं है। सड़क में अधिक गड्ढे होने के कारण ध्वनि प्रदूषण भी ज्यादा होता है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग डिविजन-2 के कार्यकारी अभियंता को 21 अप्रैल को कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश भी जारी किए हैं। यह मामला उपायुक्त कैथल तथा लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी लाया गया है।