मुख्यमंत्री नायब सिंह के आदेशानुसार शाहबाद व एलएनजेपी अस्पताल से लगाई 2 महिला चिकित्सकों की डयूटी
बाबैन राजकीय अस्पताल की खामियों को किया पूरा
लाडवा में 8 करोड़ रुपए की लागत से स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जा रहा है विकास कार्य
एनडी हिन्दुस्तान
लाडवा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशों के अगले दिन ही लाडवा राजकीय अस्पताल के महिला वार्ड में स्वास्थ्य की जांच करने के लिए 2 महिला विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी गई है। इस अस्पताल में एक चिकित्सक की ड्यूटी शाहबाद व दूसरी महिला चिकित्सक की ड्यूटी एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र से की गई है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के आदेशानुसार बाबैन राजकीय अस्पताल की खामियों को भी पूरा कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एवं जिला सिविल सर्जन डा.सुखबीर सिंह ने विशेष बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशों की तुरंत पालना करते हुए लाडवा राजकीय अस्पताल के महिला वार्ड में 2 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी गई है। इसमें शाहबाद राजकीय अस्पताल से डा. विरेन्द्र कौर की डयूटी 2 दिन के लिए और इसी तरह एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र से डा. अभिलाषा की ड्यूटी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार बाबैन राजकीय अस्पताल की सभी कमियों को पूरा कर दिया गया है। यह अस्पताल निश्चित ही लाडवा का सबसे सुविधाजनक और अच्छे स्वास्थ्य केन्द्र के रूप मेें अपनी एक पहचान बनाएंगा।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र गुढा से मिल रही शिकायतों के आधार पर भी जांच की गई है और जहां-जहां भी कमी पाई गई उसे दुरुस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सकों, अधिकारियों, कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए गए है कि डयूटी के समय किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। जहां भी चैकिंग के दौरान कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार लाडवा हल्का में मरीजों की सुविधा अनुसार तमाम सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी, कहीं भी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
स्वास्थ्य केन्द्रों पर सरकार की तरफ से खर्च किया जा रहा है करीब 8 करोड़ का बजट
सीएमओ डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि लाडवा हल्का के गांव बरोट मेंं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। इस स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण पर सरकार की तरफ से करीब 3 करोड़ 70 लाख का बजट खर्च किया जा रहा है। इस स्वास्थ्य केन्द्र में उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इसी तरह गांव बिहोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण पर सरकार की तरफ से 3 करोड़ 85 लाख रुपए का बजट खर्च किया जा रहा है।
लाडवा में मरीजों को जल्द मिलेगी फर्स्ट रेफरल यूनिट की सुविधा
सीएमओ सुखबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार लाडवा अस्पताल में जल्द ही एफ.आर.यू. (फर्स्ट रैफरल यूनिट) की सुविधा उपलब्ध होगी। इस यूनिट में 3 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए लाडवा में गायनी के चिकित्सक भी नियुक्त करने के आदेश दिए है।
गांव बन में कैंसर बीमारी की जांच के लिए होगी स्क्रीनिंग
सीएमओ ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार गांव बन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए विशेष शिविर भी लगाएंगें।