एनडी हिन्दुस्तान
कैथल । डीसी प्रीति ने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत आयोजित की जाने वाली साइक्लोथॉन
यात्रा 22 अप्रैल को जिला कैथल में प्रवेश करेगी। सभी सामाजिक संस्थाएं इस यात्रा में अधिक से अधिक पंजीकरण करने के साथ-साथ अपनी भागीदारी देकर यात्रा को सफल बनाएं।
डीसी प्रीति बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में साइक्लोथॉन यात्रा को लेकर समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियो की बैठक के दौरान बोल रही थी। डीसी प्रीति ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा का आयोजन 5 अप्रैल से किया जा रहा है, जिसको मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हिसार से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। यह यात्रा प्रदेश के सभी 22 जिलों में जाएगी। मुख्य रूप से उन गांव व कस्बों को कवर करेगी, जहां नशे का ज्यादा प्रभाव है। यात्रा का समापन सिरसा जिले में 27 अप्रैल को होगा। इस यात्रा में भाग लेने के लिए वैबसाईट https://uday.haryana.gov.in/ पर जाकर अपना पंजीकरण करवाएं।
डीसी प्रीति ने कहा कि कैथल में यह साइकिल यात्रा 22 अप्रैल को प्रवेश करेगी। प्रारंभिक रूट प्लान के अनुसार साइकिल यात्रा 22 अप्रैल को जिले में ढांड, फरल, पूंडरी व मूंदड़ी से होते हुए 23 अप्रैल को कलायत से जींद जिले की ओर रवाना होगी। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है। सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि वह इस यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग करेंगे।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा, जिला रेड क्रॉस सचिव रामजीलाल के अलावा अन्य सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।