ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने स्कूलों में निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश शिक्षा अधिकारी को दिए
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार अपने आवास पर जनसमस्याओं को सुना व अधिकारियों को निर्देश दिए
एनडी हिन्दुस्तान
अम्बाला/चंडीगढ़। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज द्वारा राजकीय स्कूल बीसी बाजार और रामबाग रोड की मरम्मत व निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ रुपया जारी करने पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) व स्कूल प्रिंसिपलों ने उनका आभार जताया।
डीईओ सुरेश कुमार के अलावा प्रिंसिपल रेखा, प्रिंसिपल रीटा के साथ एईओ अमरिंद्र सिंह, शिक्षक मुकेश मित्तल, तलविंद्र, ममता सहित अन्य शिक्षकों ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मंत्री अनिल विज द्वारा स्कूलों में कमरों के निर्माण व मरम्मत कार्य हेतु जारी राशि से बच्चों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस राशि से स्कूलों की जर्जर हालत में सुधार होगा। मंत्री अनिल विज ने स्कूलों में जल्द मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने रामबाग रोड और बीसी बाजार में स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कायाकल्प के लिए क्रमश: 50-50 लाख रुपए यानि कुल एक करोड़ रुपए जारी किए थे। रामबाग रोड पर पीएम श्री राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस राशि से स्कूल में पांच नए कमरों, शौचालय, नई सीढ़ियों आदि का निर्माण होगा। इसी प्रकार बीसी बाजार राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डबल स्टोरी आठ कमरों का नया सेट, नई सीढ़ियां बनेगी तथा मरम्मत कार्य होंगे।
जनसमस्याओं को सुना व अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए
वहीं, शुक्रवार कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर जनसमस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। अम्बाला छावनी निवासी व्यक्ति ने मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है, मगर पुलिस उसकी एफआईआर दर्ज नहीहं कर रही है। इसपर मंत्री अनिल विज ने पड़ाव थाना पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसी तरह सराफा बाजार मोहल्ले में स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन कुछ क्षेत्र में नहीं डालने की शिकायत लोगों ने दी जिस पर नगर परिषद अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश मंत्री अनिल विज ने दिए। महिला द्वारा मारपीट करने की शिकायत दी जिसपर महेश नगर एसएचओ को मंत्री विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली से संबंधित समस्याएं भी आई जिस पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए