चंदूमाजरा ने कहा विदेशी फंडिंग पर भाजपा व्यर्थ मचा रही बवाल
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 22 जनवरी। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि किसान आंदोलन के लिए विदेश से आ रही फंडिग पर भाजपा व्यर्थ ही बवाल मचा रही है। इसे बिना वजह के तूल देने का असफल प्रयास किया जा रहा है। हर पार्टी को विदेश से फंडिंग आती है और भाजपा को भी तो विदेशों से फंडिंग आती होगी, अगर किसान आंदोलन में ऐसा हो रहा है, तो फिर बवाल क्यों। प्रो. चंदूमाजरा कुरुक्षेत्र में इनेलो के वरिष्ठ नेता जय सिंह बाबकपुर निवास पर पहुंचे थे। इस दौरान बातचीत करते हुए श्री आनंदपुर साहिब से पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने भाजपा पर एनआईए का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भूखे को भोजन खिलाने, ठंड में गर्म कपड़े देने और जरुरतमंद की सहायता करने वाले को सरकार के ईशारे पर एनआईए द्वारा नोटिस दिए जा रहे हैं।
आंदोलनरत किसानों के समर्थन में विदेश से मदद करने वाले और भूखों को भोजन खिलाने वालों को देशद्रोह कहा जा रहा है, जो कि बेइंसाफी है। चंदूमाजरा ने कहा कि सर्वोच्च अदालत द्वारा इन कृषि कानूनों पर स्टे दिया गया है और कृषि मंत्री रविंदर तोमर द्वारा मीडिया के समक्ष इन कानूनों में खामिया रहने की बात स्वीकार की गई है। इसके बावजूद सरकार इन कानूनों को लागू करने पर अड़ी है। सरकार का यह अडियल रवैया देश हित में नहीं है। एक सवाल के जवाब में पूर्व सांसद ने कहा कि आंदोलनकारियों को खालीस्तानी, मावोआदी या फिर आतंकवादी कह कर सरकार ने देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है, लेकिन अब देश की जनता भाजपा की नीतियों को समझ चुकी है।
किसान आंदोलन के तहत 26 जनवरी की टै्रक्टर रैली पर बोलते हुए अकाली नेता ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पहले दिन से किसानों के साथ है और टै्रक्टर रैली में भी तिरंगा झंडा लेकर किसानों का साथ दिया जाएगा। इससे पहले यहां पहुंचने पर इनेलो के वरिष्ठ नेता जय सिंह बाबकपुर, शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना, श्री अकाल उस्तत चैरिटेबल ट्रस्ट कुरुक्षेत्र के चेयरमैन ज्ञानी तेजपाल सिंह, सुदेशपाल, जुगनू, सुरेश बारना व विक्रांत बारना ने प्रो.चंदूमाजरा का जोरदार स्वागत किया।