एनडी हिन्दुस्तान
पंचकूला। डीएलएफ वैली स्थित किंडर पैनडज़ प्ले स्कूल ने एक विशेष ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य प्रारंभिक बाल शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था। यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ, क्योंकि किंडर पैनडज़ ट्राइसिटी का पहला ऐसा प्ले स्कूल बन गया जिसने अपनी पाठ्यचर्या में विश्वप्रसिद्ध फिनिश शिक्षाशैली – फिनिश पेडागोजी, को शामिल किया।
इस ओरिएंटेशन का संचालन अंतरराष्ट्रीय प्रारंभिक शिक्षा साझेदार ओनी एजुकेशन की कंट्री हेड रचना लालवानी ने किया, जो फिनलैंड की बेहतरीन प्रारंभिक शिक्षा पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती हैं। ओनी एजुकेशन के सीईओ ओली कामुनेन ने फिनलैंड से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सत्र में भाग लिया और फिनलैंड की वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त शोध आधारित शिक्षा प्रणाली पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर बोलते हुए किंडर पैनडज़ प्ले स्कूल के डायरेक्टर सिकंदर सिंह ने कहा कि हमें गर्व है कि हम वैश्विक स्तर की श्रेष्ठ प्रारंभिक शिक्षा प्रणाली को ट्राइसिटी में ला रहे हैं। फिनिश शिक्षाशैली न केवल अकादमिक विकास पर बल देती है, बल्कि खेल आधारित और बच्चे की रुचियों के अनुसार सीखने की प्रक्रिया के माध्यम से उनके भावनात्मक, शारीरिक और सामाजिक विकास को भी प्राथमिकता देती है।
सिकंदर सिंह ने यह भी जानकारी दी कि वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 के अनुसार फिनलैंड लगातार आठवें वर्ष दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना है और इसका श्रेय वहां की अनूठी शिक्षा प्रणाली को जाता है, जिसमें बच्चों को प्रारंभ से ही एक समृद्ध और संतुलित वातावरण मिलता है।
स्कूल की प्रिंसिपल सपना चंदेल ने कहा कि यह शिक्षा शैली बच्चों में जिज्ञासा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास को पोषित करने पर केंद्रित है। हमें विश्वास है कि यह कदम हमारे क्षेत्र में प्रारंभिक शिक्षा के अनुभवों को नए आयाम देगा।