एनडी हिन्दुस्तान
करनाल। करनाल मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पंकज मीना ने बताया कि डाक विभाग द्वारा आयोजित ढाई अखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में करनाल के दयाल सिंह पब्लिक स्कूल की छात्रा स्ताक्षी ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। इस अवसर पर उनके द्वारा ढाई- अखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम आने पर स्ताक्षी को बधाई दी और पुरस्कार स्वरूप 25 हजार रुपये का चेक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर पंकज मीना ने कहा कि डाक विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सभी विद्यालयों के छात्रों और छात्राओं को भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति प्रधान डाकघर में फिलाटेली योजना के अंतर्गत मात्र 200 रुपये से फिलाटेली जमा खाता खोलकर डाकघर की ढाई- अखर और दीन दयाल प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है।