एनडी हिन्दुस्तान
मोहाली । खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज द्वारा कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी के नेतृत्व में इंटर कॉलेज फेस्ट ‘हुनर 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मकता, प्रतिभा और नेतृत्व कौशल को मंच प्रदान करना था, जिससे वे शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक और सह-पाठ्यक्रम क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता हासिल कर सकें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रुपिंदर कौर, सहायक निदेशक, युवा सेवा पंजाब एवं राज्य एनएसएस अधिकारी ने शिरकत की। उनका कॉलेज की प्रिंसिपल एवं संकाय सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
फेस्ट में विभिन्न 12 कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और डिबेट, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, कोलाज मेकिंग, फोटोग्राफी, पेंटिंग, कविता पाठ, लोकगीत, मिमिक्री, फैंसी ड्रेस, एलोक्यूशन, विज्ञापन डिज़ाइनिंग, वीडियो मेकिंग, लोगो डिजाइनिंग, स्टार्टअप पिचिंग जैसे अनेक प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रमों में अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।
इतना ही नहीं, विद्यार्थियों ने स्व-निर्मित व विभिन्न उत्पादों के स्टॉल भी लगाए, जहाँ वे एक उद्यमी की भूमिका निभाते हुए अपने उत्पादों की बिक्री करते नजर आए।
फेस्ट में सचप्रीत कौर खीवा सामाजिक कार्यकर्ता व कला प्रेमी; डॉ. तरन्नुम मोहन, असिस्टेंट प्रोफेसर, रीजनल सेंटर फॉर आईटी एंड मैनेजमेंट, फेज-7, मोहाली; भवनप्रीत कौर भाटिया, असिस्टेंट प्रोफेसर, ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, मोहाली ने निर्णायक मंडल के रूप में शिरकत की और सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन कर विजेताओं की घोषणा की।
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।