– कहा, हर छ: महीने में एक बार अपने दॉंतों की जाँच जरुर करवायें
– बेहतर दांत से ही मिलेगा अच्छा स्वास्थ्य
– बच्चों व स्कूल स्टाफ को मुख स्वास्थ्य बारे किया जागरुक
एनडी हिन्दुस्तान
रोहतक। स्वास्थ्य विभाग हरियाणा द्वारा चलाए जा रहे दन्त स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के उपलक्ष्य में पॉलीक्लीनिक सैक्टर-3, रोहतक की दन्त चिकित्सक डॉ. पूर्णिमा अरोड़ा ने सैक्टर-3 स्थित जय कृष्णा इण्टरनैश्नल स्कूल मे दन्त स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन कर बच्चों तथा स्कूल स्टाफ को मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया। इसमें डॉ0 पूर्णिमा अरोड़ा तथा डॉ0 विश्व दीपक, दन्त चिकित्सकों ने बच्चों व स्टाफ के दाँतों की स्क्रीनिंग की तथा उपचार हेतू पोलीक्लीनिक रैफर किया। उन्होने दंत स्वास्थ्य बारे जानकारी देते हुए बताया कि मुख स्वस्थ नहीं होगा तो विभिन्न बीमारियों घेर लेती हैं। इसलिए प्रतिदिन दिन में दो बार, सुबह व शाम को टूथब्रश करना चाहिए । सही टूथब्रश व टूथपेस्ट के चुनाव बारे भी बताया। छोटे बच्चों में सही ढंग से टूथब्रश न करने के कारण डैंटल कैरीज़ की समस्या पाई जाती है इसलिये दाँतों की नियमित जाँच एवं ईलाज करवाना जरुरी है। बच्चों को जंकफूड से परहेज़ रखते हुए पौष्टिक भोजन जैसे दूध, फल व सब्जियाँ खाने के लिए प्रेरित किया। वही डॉ0 विश्व दीपक दन्त चिकित्सक ने टूथब्रश करने का सही तरीका लाईव डैमो द्वारा समझाया । डॉ0 पूर्णिमा ने तम्बाकू तथा धूम्रपान से होने वाले मुख कैंसर के बारे में भी बताया । बच्चों को मोटीवेट करने के लिए पोस्टर मैंकिग प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया तथा बच्चों में भूमि, तान्या, सलोनी तथा सृष्टि विजेता रहे। बच्चों को प्रोत्साहन हेतू पुरस्कार भी वितरित किये गये। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमति बिन्दु बंसल तथा अध्यापकगण भी उपस्थित रहे।