एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । नगर परिषद थानेसर की तरफ से भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती उपलक्ष मेें स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। इस स्वच्छता अभियान को शहर के सभी 32 वार्डों में चलाया जाएगा। इस अभियान के साथ आमजन को साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस अभियान को सभी के सांझे सहयोग से सफल बनाया जाएगा और थानेसर को पूर्णतः स्वच्छ बनाया जाएगा।
नगर परिषद थानेसर की अध्यक्षा माफी ढांडा ने रविवार को डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्या अर्पण करके स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्वच्छ कुरुक्षेत्र के सपने को साकार करने के लिए नगर परिषद की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इस शहर के सभी 32 वार्ड में स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप देने का काम करेगा। यह स्वच्छता अभियान बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से प्रारम्भ हो कर सेक्टर 17, मार्केट, ऐतिहासिक धरोहर श्री कृष्ण म्युसियम, संहित सरोवर एवं अन्य महत्वपूर्ण चौको और स्थानों में किया गया इसके अलावा सभी वार्डो के वार्ड पार्षदों एवं नगर परिषद के सफाई टीमों के द्वारा के अपने अपने वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया
इस कार्यक्रम में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद थानेसर राजेश कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक जितेंद्र नरवाल, सफाई निरीक्षक प्रदीप शर्मा, भाजपा नेता मलकीत डांढ़ा, दिलावर सैनी, आई.ई.सी एक्सपर्ट बीरेंद्र कुमार भारद्वाज, श्याम लाल प्रधान रविदास मंदिर,राजेंद्र मुंडे,अजय सैनी, रवि सैनी, बलवंत, रामलाल, जसवीर वाह फाउंडेशन के चेयरमैन, विवेक, सुमन प्रभात वर्मा वाह फाउंडेशन की टीम एवं नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी गणों, के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी सफाई अभियान में अपना अमूल्य योगदान दिया और लोगों से भी स्वच्छता अपनाने के लिए आग्रह भी किया गया।