एनडी हिन्दुस्तान
चंडीगढ़ । इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल, एन ए कल्चरल सोसाइटी तथा इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ मिड टाउन के संयुक्त प्रयास से खरड़ स्थित ज्योति सरूप आसरा कन्या अनाथालय में 101 अनाथ कन्याओं को नि:शुल्क एचपीवी टीका लगाया गया। यह टीकाकरण स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हरप्रीत कौर की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन क्लब की प्रेजिडेंट अनिता मिड्ढा और सोसाइटी की प्रेजिडेंट निखार के नेतृत्व में किया गया।
शिविर का उद्घाटन पीडीसी नीरू खट्टर, पूर्व अध्यक्ष दीपा दुग्गल तथा पीडीसी ज़ोन काउंसलर कांता कपूर ने किया।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल की प्रेजिडेंट अनिता मिड्ढा और एन ए कल्चरल सोसाइटी की प्रेसीडेंट निखार ने बताया कि 9 से 25 वर्ष की आयु की 101 बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, दूसरी और तीसरी खुराक क्रमशः दो और छह महीने बाद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह शिविर महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से जरूरतमंद बालिकाओं को गंभीर रोग से सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
निखार ने बताया कि हाल ही में क्लब के सहयोग से आयोजित “वाह वोमेनिया” कार्यक्रम के माध्यम से जो धनराशि एकत्रित हुई, उसी से इस टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ही सामाजिक कल्याण था, जिसे इस शिविर के माध्यम से साकार किया गया है।
इस मौके पर क्लब की वाईस प्रेजिडेंट सरबानी दत्ता, आई पीपी वरिंदर कौर, जॉइंट सेक्रेटरी कुलविंदर कौर, व अन्य सदस्यों में सुमन गुप्ता, वीना धीर, सोनू विशेष रूप से मौजूद थीं, जबकि सोसाइटी से पायल भी मौजूद रही।