गोल्डन पीकॉक और अन्य पुरस्कारों के लिए 15 फिल्में प्रतिस्पर्धा में 24 जनवरी,2021
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली,24 जनवरी। आज 51वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का समापन हो जायेगा।गोवा के पणजी में आज महोत्सव के समापन समारोह में प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक अवार्ड की घोषणा की जाएगी। दुनिया भर की फीचर फ़िल्में गोल्डन पीकॉक अवार्ड और अन्य पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।इनमें निम्नलिखित पंद्रह फ़िल्मों में टियागो गुएदेस की द डोमेन(पुर्तगाल), एंडर्स रेफन की द डार्कनेस (डेनमार्क), कामेन कालेव की फरवरी (बुल्गारिया, फ्रांस), निकोलस मौरी की माय बेस्ट पार्ट (फ्रांस), पिओत्र डोमालेवस्की की आई नेवर क्राई (पोलैंड, आयरलैंड), लियोनार्डो मेडेल की ला वेरोनिका(चिली),शिन सु-वोन की लाइट फॉर द यूथ (दक्षिण कोरिया), लोइस पटिनो की रेड मून टाइड (स्पेन), अली घावितन की ड्रीम अबाउट सोहराब (ईरान), रमिन रसौली की द डॉग्स डीडन्ट स्लीप लास्ट नाईट (अफगानिस्तान, ईरान), कोन चेन-निएन की द साइलेंट फारेस्ट (ताइवान), दारिया ओन्शशेंको की द फॉरगॉटन (यूक्रेन, स्विट्जरलैंड), कृपाल कलिता की ब्रिज (भारत), सिद्धार्थ त्रिपाठी की ए डॉग एंड हिज मैन (भारत) औ गणेश विनायकन की थाएन (भारत) शामिल हैं,जिन्होंने आईएफएफआई में फिल्म-प्रेमियों का मनोरंजन किया तथा उन्हें प्रेरित और प्रभावित किया है।