डीसी ने स्वीप गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों व विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित
उपायुक्त ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की दिलाई शपथ
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 25 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि देश की प्रगति के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मत का निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से प्रयोग करना चाहिए। प्रत्येक मतदाता को अपने जहन में इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि उसका नाम मतदाता सूची में शामिल है या नहीं। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार मतदाता सूची में शामिल नाम वाला व्यक्ति ही अपने मत का प्रयोग करने का अधिकार रखता है। इसलिए सभी को मतदाता सूचियों में भी अपना नाम दर्ज करवाना चाहिए। वे सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
इससे पहले हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन, एसीएस राजीव अरोड़ा, हरियाणा चुनाव आयोग के सीईओ अनुराग अग्रवाल, एसीआईओ हेमा शर्मा ने चंडीगढ़ से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी और मुख्य सचिव ने अपने संदेश में कहा कि सभी अधिकारियों के सांझे प्रयासों से प्रदेश में चुनावों को निष्पक्ष, बिना जात-पात, धर्म से उपर उठकर शांतिपूर्ण चुनाव करवाएंगे और आने वाले समय में हरियाणा प्रदेश चुनावों के मामले में पूरे मुल्क में अपनी एक पहचान बना सके। इसके उपरांत उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, नगराधीश अनुभव मेहता, चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उपायुक्त ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में किसी भी व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग सुविधानुसार करने का अधिकार है। कोई भी व्यक्ति सहजता से अपने वोट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर हस्तांतरित कर सकता है। उन्होंने कहा कि मतदाता को पहचान पत्र बनाने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। उसे समय रहते मतदाता सूची में भी अपने नाम को शामिल करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मत का प्रयोग न करने से देश को नुकसान होता है। अच्छे नागरिक व जिम्मेवार व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि अपने मत का प्रयोग करके देश की प्रगति में अपना योगदान दें। उन्होंने चुनाव से सम्बन्धित सभी जानकारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा टोल फ्री नम्बर 1950 के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जिला निर्वाचन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरियाणा में 25 जनवरी 2011 में पहली बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।
इसके पश्चात उपायुक्त ने सभागार में मौजूद सभी अधिकारियों व विद्यार्थियों को देश के लोकतंत्र को बनाए रखने तथा निष्पक्ष रूप से मतदान करने को लेकर शपथ भी दिलाई। इसके पश्चात उपायुक्त ने स्वीप गतिविधियों में बेहतरीन कार्य करने वाले विद्यार्थियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। नगराधीश अनुभव मेहता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और तहसीलदार संदीप कुमार ने आगुंतकों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन एआईपीआरओ बलराम शर्मा ने किया। इस मौके पर कानूनगो नीलम, सर्वजीत, विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उपायुक्त ने स्वीप गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित
जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से उपायुक्त शरणदीप ने राष्ट्रीय मतदता दिवस के अवसर निबंध लेखन प्रतियोगिता की विजेता आईआईएसएस कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की स्मृति, लिशा गुप्ता, शालीन व शेजल, राजकीय उच्च विद्यालय रामशरण माजरा की बलजिन्द्र कौर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरींडवा की रचना, राजकीय उच्च विद्यालय इसाक की मौसम को प्रंशसा पत्र तथा पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। इसके अलावा बीएलओ में लाडवा की वीना रानी, शाहबाद की सर्वजीत कौर, थानेसर की रणबीर कौर और पिहोवा के सुरेश कुमार को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा नए वोटर, जिनमें स्पार्कल, युवराज, भारत शर्मा, दीक्षा, हरकिरत, ध्रुविका शर्मा, आस्था,निष्ठा, खुशप्रीत सिंह शामिल है, को मतदान पहचान पत्र भी वितरित किए गए।बाक्समतदाता दिवस पर राष्ट्रपति ने ई-वोटर्स और वेब रेडियो हैलो वोटर्स की शुरुआत राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली से पूरे भारत में वीसी के माध्यम से ई-वोटर्स कार्ड की शुरआत की है। इसके अलावा उन्होंने वेब रेडियो हैलो वोटर्स का भी शुभारम्भ किया।