श्रीमद्भगवद्गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस समारोह
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,27 जनवरी। श्रीमद्भगवद्गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्या भारती हरियाणा के संगठन मंत्री रवि कुमार, विद्यालय के प्रबंधक अशोक रोशा, डा. मीनाक्षी तथा प्राचार्य अनिल कुलश्रेष्ठ ने ध्वजारोहण कर किया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे रवि कुमार ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें सविधान में दिये गये अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होना चाहिए । राष्ट्र भक्ति व कर्तव्य निष्ठा का भाव प्रत्येक भारतीय में होना अनिवार्य है । अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है । अनेक वीरों ने भारत की संप्रभुता व स्वंत्रतता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है । सुभाष चन्द्र बोस , भगत सिंह जैसे वीरों के कारण ही आज हम स्वतंत्र हैं ।
उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति को सविंधान की समझ होनी चाहिए । इस अवसर पर डा. मीनाक्षी ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए 4 डी नियम अपनाने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि हमें डिजायर, डेडीकेशन, ड्राईव , डिसिप्लिन के साथ जीवन जीना चाहिए । कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत तेरी मिट्टी में मिल जावां ने सभी का मन मोह लिया । विद्यालय के संस्कृत आचार्य विजेन्द्र शास्त्री ने हिन्दी देश भक्ति गीत का संस्कृत में अनुवाद कर बहुत सुंदर प्रस्तुती दी ।
कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित आजाद हिन्द फौज के सिपाही रहे अमरनाथ जी की धर्मपत्नी श्रीमती सीता देवी जी का उपायुक्त कार्यालय, कुरुक्षे़त्र, विद्यालय प्रशासन, कुरुक्षेत्र, रोटरी कल्ब तथा पूर्व छात्रों की तरफ से सम्मान किया गया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक अशोक रोशा ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथिगण कर आभार व्यक्त किया । मंच संचालन वाणिज्य विभागा की प्रवक्ता मोनिका शाह द्वारा किया गया । इस अवसर पर पूर्व छात्र डा. पंकज शर्मा, संजय चौधरी, कुलदीप चोपड़ा, प्रबंध समिति सदस्य रामचन्द्र सैनी व आचार्य गुलशन छाबड़ा, तरुण कौशिक