भगवान परशुराम स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ने कहा इस तरह की घटनाएं देश की अखंडता के लिये खतरा
लाल किला पर हुई घटना के बाद देशभर में हो रहा है विरोध
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 27 जनवरी। पिछले दो माह से ज्यादा वक्त गुजर चुका है,जब किसान आंदोलन ही चर्चा में था,मगर 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर हुई घटना से पूरे देश का मिजाज बदल कर रख दिया। देशवासी इस बात से खासे आहत है कि जिस तरह से लाल किले की प्राचीर पर चढ़ कर उत्पात मचाया और देश की अखंडता को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया गया था,उसके बाद माहौल में बदला बदलाव हुआ है। अब देशभर में इस घटनाक्रम के खिलाफ माहौल गरमा चुका है। इसी क्रम में भारत के कोने कोने से घटना के खिलाफ आवाज उठ रही है।
बुधवार को भगवान परशुराम स्टेडेंट आर्गेनाइजेशन (बीएसपीओ) की तरफ से कल लाल किले पर हुई घटना के विरोध में व खालिस्तान के विरोध में तिरंगा यात्रा निकाली गई। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के थर्ड गेट से लेकर मोहन नगर चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसका नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई रामसरण भारद्वाज ने किया। प्रदेशाध्यक्ष देवदत्त चोचडा ने कहा कि इस तरह की घटनाएं देश की अखंडता को नुकसान पहुंचाती है। ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को सख़्त क़दम उठाना चाहिए।
संगठन के जिलाध्यक्ष अंशुल पंडित ने बताया कि जहां पर तिरंगे का अपमान होगा हम वहां चुप नहीं बैठेंगे व सरकार से माँग की कि जो भी इसमें आरोपी हैं उनको सख़्त से सख़्त सजा दी जाए। ताकि कोई भविष्य में इस तरह की कोशिश न करें। युवाओं में काफ़ी आक्रोश देखने को मिला, व इन्कलाब ज़िन्दाबाद – भारत माता की जय – जैसे नारे युवाओं ने लगाए। इस मौक़े पर समाजसेवी राकेश मौदगिल, प्रदेश संयोजक सुकांत पंडित, अरूण गौतम, अजय घराडसी, गौरव शर्मा, निखिल गिल, गोपाल, विपिन मिश्रा, नवयम जिंदल, आधी युवा साथी उपस्थित रहे।