न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,28 जनवरी। हरियाणा के अम्बाला डिवीजन के अंतर्गत आने वाले लोक कलाकारों ने हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन से भेंटकर उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की शाखा हरियाणा में खुलवाने की मांग की। कला कीर्ति भवन में कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल आदि जिलों के लोक कलाकार इक्कठ्ठे हुए पत्र के माध्यम से संजय भसीन से निवेदन किया, जिसमें मुख्यमंत्री हरियाणा से गुहार लगाते हुए कलाकारों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। कलाकारों का कहना है कि उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा पंजाब के कलाकारों को हरियाणा के कलाकारों की अपेक्षा अधिक महत्व दिया जाता है। कलाकारों ने बताया कि उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केद्र के सभी राज्यों में एक-एक सब सैंटर भी खोले जाने चाहिए, ताकि एनजेडसीसी के अंतर्गत आने वाले सभी राज्यों के कलाकारों को अपने-अपने राज्य के कार्यालय से काम मिल सके।
कलाकारों को आश्वस्त करते हुए संजय भसीन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश की सभी विधाओं व कलाओं के समान विकास के लिए हमेशा चिंतित रहते है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश के कलाकारों की जिलेवार सूचियां तैयार हो रही हैं जिसके पश्चात कलाकारों के कल्याण के लिए कोई ठोस नीति तैयार की जाएगी। ऐसे में कलाकारों की मांग पर एनजेडसीसी के की शाखा हरियाणा में खोले जाने के लिए वे मुख्यमंत्री के समक्ष कलाकारों की बात रखेंगे व उनके माध्यम से देश के केन्द्रीय संस्कृति मंत्री तक कलाकारों की आवाज व मांग पहुंचाने का अनुरोध करेंगे। इस मौके पर सांग कलाकार सूरज बेदी, गुलाब सिंह, प्रेम हरियाणवी, बलबीर कुमार, मौसम सिंह, रंगमंच कलाकार शिव कुमार किरमच, साजन कालड़ा, गौरव दीपक जांगड़ा, प्रेम सैनी, अमित स्वामी, न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप के कलाकारों सहित मनीष डोगरा, विकास शर्मा, सीमा काम्बोज आदि उपस्थित रहे।