राधे-राधे बोले चले आएंगें बिहारी के भजन पर खूब झूमे श्रद्धालु
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 28 जनवरी। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी के सानिध्य में चल रही श्री कृष्ण गौशाला एवं सेवा समिति द्वारा सत्संग का आयोजन सुरेंद्र शर्मा के निवास स्थान पर किया गया। इस अवसर पर समिति के संकीर्तन प्रमुख सुनील वत्स एवं उनके सहयोगियों द्वारा कृष्ण व राधा भाव के भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। राधे-राधे बोलो चले आएंगें बिहारी के भजन का श्रद्धालुओं ने खूब आनंद उठाया। कृष्ण कृपा गौशाला के प्रधान हंसराज सिंगला ने बताया कि गीता मनीषी के सानिध्य में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड तथा उत्तरप्रदेश सहित अनेक स्थानों पर सैंकड़ों गौशालाएं चलाई जा रही हैं। कुरुक्षेत्र में कृष्ण कृपा गौशाला में लगभग 500 गायों की सेवा की जा रही है। सत्संग का सारा चढावा गौसेवा के लिए प्रयोग होता है। समिति के सदस्य स्थान-स्थान पर लोगों के घरों पर सत्संग आयोजित करते हैं और गाए का प्रचार व गौसेवा का संकल्प उठाने का बीडा समिति ने उठाया हुआ है। इस अवसर पर सुरेंद्र शर्मा, राहुल शर्मा, शिवानी, अनीता, रमाकांत, विजय नरूला, रजनी तलवार, कंवलजीत तलवार, सुनील वत्स, गुलशन माटा, रमेश, केके कौशल, गुलशन राय, डा. उमा गौड़ सहित अनेक श्रद्धालुओं एवं समिति के सदस्यों ने सत्संग में भाग लिया।