हरियाणा सरकार के आदेश
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़,29जनवरी। किसान आंदोलन के चलते जहां पहले हरियाणा एनसीआर में इंटरनेट सेवा बंद की गई थी वहीं अब हरियाणाभर में नेट सेवा 30 जनवरी शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। यह कार्रवाई हरियाणा सरकार के आदेश पर हुई है। इसका असर यूट्यूबर और सोशल मीडिया से खबरें परोस रहे उन खबरियों पर पड़ेगा,जोकि पिछले 65 दिनों से किसान आंदोलन से जुड़ी पल पल की खबरें ग्राउंड जीरो से दे रहे थे। इधर इसका सबसे बड़ा असर उन काम धंधों पर भी पड़ा है,जिनका पूरा कामकाज इंटरनेट सेवा से जुड़ा है। मोबाइल पर मनोरंजन भी बंद रहेगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म लगभग ठप रहेगा। इन जिलों में प्रभावित रहेगी मुख्य रुप से इंटरनेट सेवा। अंबाला,यमुनानगर,करनाल,कुरुक्षेत्र,कैथल,पानीपत,जींद,रोहतक,भिवानी,चरखीदादरी,फतेहाबाद,रेवाड़ी और सिरसा आदि जिले शामिल हैं।