विधायक सुभाष सुधा ने 4 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित आरओबी से वनवे रैम्प का किया उदघाटन
रेलवे रोड़ के हजारों लोगों को नए पुल से होगा फायदा
सरकार के कार्यकाल में ही बनेगा 750 करोड़ रुपए का नया बाईपास
सैंकड़ों करोड़ रुपए की परियोजनाओं पर चल रहा कार्य
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 30 जनवरी। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से कुरुक्षेत्र को अभी हाल में ही 100 बैड के नए अस्पताल की सौगात दी है। अब एलएनजेपी परिसर में 100 बैड के नए अस्पताल की नई परियोजना को तैयार किया है, इस परियोजना पर काम किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस सरकार के कार्यकाल में ही जहां 225 करोड़ रुपए की एलिवेटिड रेल ट्रैक की योजना पूरी होगी वहीं 750 करोड़ रुपए की कुरुक्षेत्र बाईपास परियोजना को भी शुरू किया जाएगा। विधायक सुभाष सुधा शनिवार को रेलवे रोड़ पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से आयेाजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित मनुजा ने मोहन नगर आरओबी से रेलवे रोड़ की तरफ 4 करोड़ रुपए की लागत से बने वनवे रैम्प पुल का विधिवत रूप से उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व दुर्गा कंस्ट्रक्शन कम्पनी कैथल ने 200 मीटर लम्बे व 7 मीटर चौड़े वन वे रैम्प का निर्माण 18 महीनों के अंदर पूरा करने का काम किया है। इस प्रोजेक्ट की सौगात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी है और इस पर करीब 4 करोड रुपए की राशि खर्च की गई है। इस वन वे रैम्प का निर्माण होने से रेलवे रोड़, न्यू कालोनी व विष्णु कालोनी सहित इस सडक़ के आस-पास रहने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा और यहां के दुकानदारों को भी व्यवसाय में लाभ पहुंचेगा।
इस हल्के में लोगों को मूलभूत सुविधाएं और हर जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से विकास कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के 6 साल के कार्यकाल में जितने विकास कार्य हुए है वह पिछले 50 सालों में भी किसी भी सरकार ने नहीं किए है। इस सरकार ने 225 करोड़ रुपए की एलिवेटिड रेल ट्रैक की परियोजना दी है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने वाली कम्पनी ने अपना डेरा जमा लिया है और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा इस सरकार ने गांव पलवल में राजकीय महिला कालेज, गांव खेडी रामनगर में नर्सिंग कालेज, गांव फतुहपुर में देश की पहली आयुष यूनिवर्सिटी, रेलवे रोड़ व झांसा रोड़ का नवनिर्माण और सौन्द्रर्यकरण, ब्रह्मïसरोवर और ज्योतिसर में चलता पानी, नरकतारी और खेडी मारकंडा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का काम किया। इन दोनों एसटीपी बनने के बाद एक नए एसटीपी निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार किया है।
इसके अलावा शहर की कालोनियों में सीवरेज व पीने के पानी के लिए 70 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई। इस शहर के लोगों के लिए पीने के पानी के लिए नहरी पानी उपलब्ध करवाने हेतु वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का प्रस्ताव भी तैयार किया है। इससे लोगों को पीने का नहरी स्वच्छ पानी मिलेगा। इस सरकार के कार्यकाल में ही लघु सचिवालय के नए भवन का निर्माण किया गया है, श्रीकृष्णा सर्किट के तहत करीब 100 करोड़ रुपए की राशि तीर्थ स्थलों पर खर्च की जा रही है, इस हल्के में शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव बारना और बारवा में नए बाईपास बनवाएं गए है, अमीन में 15 बिरादारियों के लिए चौपालों का निर्माण किया गया है और गांवों में 4-4 एकड भूमि पर सामुदायिक केन्द्र बनाएं गए है, इसके लिए करोड़ों रुपए की राशि का अनुदान दिया गया है।
इस हल्के में कोरोना महामारी के दौरान लोगों ने सरकार और प्रशासन का बहुत योगदान दिया है जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता, कोरोना वैक्सीन आ चुकी है, सभी को सर्व इच्छा से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर हरियाणा माटी क्लब बोर्ड के सदस्य राम कुमार रम्बा, समाजसेवी प्रदीप झाम्ब, पार्षद दीपक सिडाना, गोरे लाल, जगमोहन क्वातरा, यशपाल नारंग, धीरज गुलाटी, कृष्ण अरोडा, पिंकी, श्याम लाल, सतनाम, कश्मीर, बब्बू मेहता, बलदेव गांधी, सतनारायण, वेद प्रकाश पाहवा, जगपाल, विलायती राम वधवा, गगन कोहली आदि उपस्थित थे।