न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 3 अगस्त। हरियाणा वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण और संस्कारों को सुरक्षित रखने के लिए सभी को कम से कम एक पौधा जरुर लगाना चाहिए। इन पौधों को लगाने से लेकर बड़ा होने तक सुरक्षित भी रखने का संकल्प लेना चाहिए। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में वन विभाग की तरफ से करीब 8 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य भी तय किया गया है। एसीएस टीवीएसएन प्रसाद सोमवार को रक्षा बंधन के पावन पर्व पर वन विभाग व श्री तिरुपति बालाजी मंदिर के तत्वाधान में आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले एसीएस टीवीएसएन प्रसाद, श्री कृष्णा आयूष विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव धीमान, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डा. नीता खन्ना, निदेशक राकेश शर्मा, एसडीएम कपिल शर्मा, डीएफओ विरेन्द्र गिल ने श्री तिरुपति बालाजी मंदिर के परिसर में पौधे लगाएं। एसीएस ने कहा कि आज पर्यावरण और भूजल स्तर को बचाने के लिए पौधे लगाना बहुत जरुरी है, इसके लिए राज्य सरकार लोगों को कम से कम एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्राचीनकाल से ही वृक्षों का बड़ा महत्व रहा है। वृक्ष हमारी धार्मिक आस्था के भी प्रतीक हैं। यही कारण है कि हमारे ऋषि-मुनियों एवं पूर्वजों ने प्राचीन ग्रन्थों में वृक्षों का काफी गुणगान किया है। उन्होंने नगरवासियों से अनुरोध किया कि वे बढ़चढ़ कर पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लें। इसके अलावा स्कूलों पार्कों और अपने घर के आस-पास पौधे लगाएं और उनका पालन पोषण भी करें। एसीएस ने कहा कि आज भूजल स्तर की स्थिति में सुधार लाने के लिए पौधे लगाने बहुत जरूरी है। पौधे लगाने से ना केवल पर्यावरण स्वच्छ होगा बल्कि भूजल स्तर में भी काफी सुधार होगा। इसलिए सभी को इस सीजन में कम से कम एक पौधा लगाकर उसको सुरक्षित करने का प्रयास करना चाहिए। राज्य सरकार की तरफ से एक मुहिम के तहत पौधा रोपण किया जा रहा है और इसमें सरकार को सफलता मिल रही है। इस मौके पर पूर्व एससीएस अधिकारी प्रेम सिंह गांगल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।