न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर 30 जनवरी। सूचना,जनसंपर्क एवं चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शनिवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब द्वारा प्रकाशित नववर्ष कैलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार और पत्रकारों के बीच परस्पर सहयोग की भावना है,जिसका फायदा न केवल पत्रकारों को बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने पत्रकारों की सभी मांगों को सरकार द्वारा गंभीरता से लेने की बात भी कही। कार्यक्रम में पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कैलेंडर लॉन्चिग कार्यक्रम में आने के लिए राज्य मंत्री डा. गर्ग का धन्यवाद देते हुए समय-समय पर पत्रकार हितों को ध्यान में रखकर उनके द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की सराहना की। साथ ही काफी समय से लंबित पत्रकार आवास समस्या को दूर कराने की मांग की। प्रेस क्लब के महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने धन्यवाद देते हुए पत्रकार अधिस्वीकरण नियमों में शिथिलता दिए जाने की मांग रखी। साथ ही विधानसभा और निर्वाचन कार्डों के आधार पर 10 वर्ष का अनुभव मानते हुए अधिस्वीकरण से वंचित पत्रकारों को भी इसका लाभ देने की मांग रखी। कार्यक्रम का संचालन पूर्व उपाध्यक्ष राहुल गौतम ने किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा सहित अन्य पत्रकार व क्लब सदस्य उपस्थित थे।