बोले, संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करें प्रधानमंत्री
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 31 जनवरी। हरियाणा पुलिस के पूर्व आईजी रणबीर सिंह शर्मा रविवार को ठोल टोल प्लाजा पर किसानों के समर्थन में पहुंचे। रणबीर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद के सत्र में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा करनी चाहिए। प्रधानमंत्री को समझना चाहिए कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नही हैं ऐसे में कानूनों को रद्द कर किसानों को उनके घर भेजना चाहिए। टोल प्लाजा पर किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व आईजी ने कहा कि सरकार किसानों के आंदोलन को खत्म करने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपना रही है। किसानों के शांतिपूर्वक चल रहे आंदोलन को भारतीय जनता पार्टी एक साजिश के तहत बदनाम करने का षडयंत्र रच रही है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ लोगों ने सरकार के बहकावे में आकर देश की धरोहर पर घटना की जिसकी वे निंदा करते हैं। उन्होने कहा कि जो लोग लाल किले पर पहुंचे उनको उकसाया गया और सुरक्षा में चूक के कारण इस तरह की घटना घटित हुई। देश के गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय धरोहर की रक्षा करने में असफल रहे हैं इसलिए अमित शाह को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। रणबीर शर्मा ने कहा कि सर्दी के मौसम में किसान अपनी जमीनों को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं लेकिन भाजपा द्वारा साजिश के तहत के किसानों का धरना खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। अब लोग फिर से आंदोलन से जुड़ रहे हैं और आंदोलन पहले से ज्यादा तेजी के साथ बडा हो रहा है।