न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,31 जनवरी। कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नायब सैनी ने कहा कि केंद्रीय बजट में हर वर्ग की की आकाक्षाएं पूरी होंगी। बजट में कोरोना महामारी को उभारने के बाद नई व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से लागू किया जाएगा ताकि देश तरक्की के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ सके। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि महामारी को नियंत्रण में रखने के लिए समय पर लागू किए गए विभिन्न उपायों, बड़े पैमाने पर मौद्रिक विस्तार करने और व्यापक राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज की बदौलत ही देश की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2021 में मंदी की गिरफ्त में आने से बच पाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी को नियंत्रण में रखने की रणनीति को अपनाते हुए सबसे पहले लोगों की जिंदगियां बचाने पर ही फोकस किया था। अब महामारी से निपटने की कारगर व्यवस्था हो जाने के बाद इसने जल्द ही लोगों की आजीविकाओं को बनाए रखने पर भी अपना ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि महामारी से निपटने के लिए अपनाई गई राजकोषीय रणनीति के तहत शुरुआत में देश की आबादी के कमजोर वर्गों को एक सुरक्षा कवर प्रदान किया गया जिसमें स्वास्थ्य संबंधी सहायता, खाद्य आपूर्ति, नकदी का हस्तांतरण, ऋण गारंटी, ब्याज संबंधी सब्सिडी और कर स्थगन, इत्यादि शामिल थे। राजकोषीय रणनीति के तहत किए जा रहे फोकस को वर्ष के उत्तराद्र्ध में बदल कर उपभोग या खपत बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। आर्थिक विकास की गति तेज होने पर अतिरिक्त राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज की आवश्यकता महसूस होने लगी, ताकि अर्थव्यवस्था में दिख रही बेहतरी के शुरुआती लक्षण को मजबूती प्रदान की जा सके।