न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 3 अगस्त। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे ही सुबह 11 बजे श्रीराम जन्म भूमि मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। उसी समय थानेसर के दुख भजन मंदिर में रक्षक गु्रप और शहर की संस्थाओं द्वारा श्रीराम का जाप शुरू किया जाएगा। इतना ही नहीं 5 अगस्त को थानेसर के प्रत्येक चौक पर समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि रंग बिरेंगी आतिशबाजी करेंगे और रेलवे रोड सहित सभी चौकों को दिपावली की तरह सजाया जाएगा। इस पावन दिन पर थानेसर हल्का के लोग अपने-अपने घरों में दीपक जलाएंगे और 5 अगस्त को दीपावली की तरह त्यौहार भी मनाएंगे। विधायक सुभाष सुधा ने सोमवार को पंचायत भवन में 5 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास करके एक नए युग की शुरूआत करने जा रहे है। इस ऐतिहासिक दिन को हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए कुरुक्ष्ेात्र में सुबह 11 बजे दुख भजन मंदिर में पूजा अर्चना और श्रीराम का जाप किया जाएगा। इसके अलावा परशुराम चौंक पर जितेन्द्र अग्रवाल, नरेन्द्र जैन, पार्षद मुकंद लाल, किशन, भद्रकाली मंदिर पर नरेन्द्र वालिया,मोहन नगर चौंक पर विश्व हिन्दु परिषद, मेन मार्किट में मुल्तान सभा और सिकरी चौंक पर मार्किट एसोसिऐशन के साथ-साथ सभी चौकों पर संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा 5 अगस्त को सांय 6 बजे के आस-पास आतिशबाजी की जाएगी, पटाखे चलाएं जाएंगे और बाजारों को दीपावली की तरह सजाने का काम किया जाएगा। उन्होंने थानेसर वासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने-अपने घरों में एक-एक दीपक जलाएं। उन्होंने कहा कि लगभग 500 वर्ष पुराने राम जन्मभूमि मंदिर के लिए लाखों लोगों ने बलिदान और संघर्ष किया। इस संघर्ष का नतीजा तब सामने आया जब भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने राम जन्मभमि मंदिर के विवाद को सुलझाने का काम किया। इस ऐतिहासिक निर्णय के बाद पूरे देश में पूर्णत: शांति बनी रही। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अगस्त को राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन करने जा रहे है। इस मंदिर के निर्माण से पूरी अयोध्या का कायाकल्प हो जाएगा और विकास के नए मार्ग खुलेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सदियों से पूरी दुनिया को शिक्षा और संस्कार का ज्ञान दे रहा है, दुनिया के करोड़ो लोगों की आस्था भारत से जुड़ी हुई है। आत के वर्तमान दौर में भारत आत्म निर्भरता की तरफ आगे बढ़ रहा है और शीघ्र ही आत्मनिर्भर भारत का उदय होगा। इस भूमि से पूरी दुनिया को शांति और सदभावना का संदेश मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में थानेसर हल्के से गीतास्थली ज्योतिसर की पावन धरा की मिट्टी, ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर, सरस्वती नदी का जल भी शामिल किया जाएगा। यह अवसर थानेसर हल्का के ही नहीं अपितू हरियाणा के लोगों के लिए गौरवमयी क्षण होगा। इस पूजन कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र की मिट्टïी अयोध्या में फैलेंगी।