सन्नी दयोल को गद्दार तक कह डाला,किसान बोला अब नहीं देंगे पंजाब के पुत्त होने का सम्मान
भाजपा की टिकट पर दयोल परिवार के तीन सदस्य बन चुके हैं सांसद,धर्मेंद्र बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से रह चुके हैं सांसद
धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी मथुरा तो पुत्र सन्नी दयोल गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से हैं सांसद
न्यूज डेक्स इंडिया
मुंबई,31 जनवरी। मुंबई में फिल्म स्टार धर्मेंद्र के बंगले के बाहर गुरदासपुर से भाजपा सांसद सन्नी दयोल के प्रति पंजाब के किसान मुखर नजर आए। यहां दयोल परिवार के किसी सदस्य से मुलाकात न होने पर गुस्साए किसान कुलवीर सिंह ने कहा कि अगर सन्नी दयोल का यही रूख रहा और वे किसानों के पक्ष में खड़े नहीं हुए तो उनकी फिल्मों का विरोध होगा और उन्हें गुरदास पुर ही नहीं,बल्कि पूरे पंजाब में घुसने नहीं दिया जाएगा। कुलवीर सिंह ने दयोल परिवार पर खूब भड़ास निकाली और उन्हें गद्दार तक कह डाला। किसान ने कहा कि या तो वे समझ जायें वरना इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए फिल्मों का विरोध और पंजाब में एंट्री बैन की बात भी दोहराई। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग उन्हें पंजाब का पुत्त कह कर इस परिवार के सदस्यों को सत्कार देते रहे है,लेकिन इन्हें अब भविष्य में इस तरह का सम्मान नहीं दिया जाएगा। तीन कृषि कानूनों पर इनकी चुप्पी से पंजाब के किसान खफा है और इस चुप्पी पर इन्हें माफ करने वाले नहीं है। काबिलेजिक्र है कि दयोल परिवार के तीन सदस्य भाजपा के सांसद बन चुके हैं। इनमें धर्मेंद्र पूर्व सांसद है,जबकि उनकी पत्नी हेमा मालिनी और पुत्र सन्नी दयोल इस समय मथुरा और गुरदास पुर से सांसद है। किसानों का गुस्सा इसलिये भी फूट रहा है,क्योंकि इनके द्वारा तीन कृषि बिलों पर किसानों की मांग का इतके द्वारा समर्थन नहीं किया है।